Bihar Election Result 2025 LIVE- “बिहार में NDA की आंधी…

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

बिहार में आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार मनाया जा रहा है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई और शुरुआत से ही माहौल एकदम वर्ल्ड कप फाइनल जैसा—एक-एक सीट पर करोड़ों की धड़कनें अटकी हुईं।

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में NDA की बढ़त शुरुआत से ही गजब के मोड में चली गई, जबकि MGB लगातार पीछा करता दिखा, पर बढ़त पकड़ नहीं पाया।

सीएम फेस पर सस्पेंस—मगर इशारों में साफ तस्वीर

एनडीए ने आधिकारिक तौर पर भले ही सीएम फेस का ऐलान नहीं किया हो, लेकिन JDU नेताओं का टोन साफ बताता है— “नीतीश ही लीड करेंगे… आखिर टाइगर जिंदा है!”

वहीं महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को पहले ही सीएम कैंडिडेट घोषित कर मैदान साफ कर दिया था।

LIVE अपडेट्स — सबसे तेज़, सबसे ताज़ा

09:52 AM — सभी सीटों पर रुझान

  • NDA – 158

  • महागठबंधन – 81

  • जनसुराज – 2

  • अन्य – 4

राजनीतिक गणित:
MGB का ग्राफ नीचे, NDA का मीटर ऊपर।

09:50 AM — डिप्टी सीएम को झटका!

लखीसराय सीट पर BJP के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पीछे चल रहे हैं
सीट हॉट थी… अब और भी हॉट हो गई।

09:42 AM — बीजेपी दफ्तर में हलचल

NDA 140+ सीटों पर आगे। पटना में बीजेपी दफ्तर में लीडर्स का आना-जाना बढ़ गया है— चाय चल रही है, मीटिंग चल रही है… बस जीत का ऐलान बाकी है।

09:35 AM — NDA की अटूट बढ़त

157 सीटों पर NDA आगे, MGB 75 सीटों पर रुकता दिख रहा है। गति ऐसी जैसे तेज रफ्तार ट्रेन… हटना मुश्किल।

चुनावी माहौल आज एकदम बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर जैसा हो गया है। NDA की बढ़त देखकर लगता है मानो सीटें कह रही हों— “चलो हम तो नीतीश बाबू के पास ही जाते हैं।” 

उधर तेजस्वी यादव की टीम कैलकुलेटर लेकर बैठी है— “किधर से आएंगे 100 सीट?”
लेकिन अब तक गणित उनकी तरफ नहीं जा रहा।

लखीसराय में डिप्टी सीएम पीछे—ये सबसे बड़ा ट्विस्ट। मोकामा में अनंत सिंह आगे—ये फिल्म का मसाला। और पटना में बीजेपी दफ्तर में हलचल—ये क्लाइमैक्स का सिग्नल। बिहार का चुनावी माहौल इतना ताज़ा कि Google Discover को भी मजबूर कर दे—
“ये दिखाना ही पड़ेगा!”

आज वोट पड़े तो कौन जीतेगा? बुलडोज़र बनाम साइकिल का महामुकाबला

Related posts

Leave a Comment