Bihar Chunav Result 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA आगे

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

आज बिहार में लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार—काउंटिंग डे—धूमधाम से मनाया जा रहा है। दो चरणों की वोटिंग के बाद अब बारी है नतीजों की, और 243 सीटों पर किसकी पड़ेगी लॉटरी, इसका फैसला आज होने वाला है।

सुबह 8 बजे से EVM का खजाना खुलना शुरू हो चुका है और हर वोट की गिनती के साथ सियासी नेताओं की धड़कनें बढ़ चुकी हैं।

NDA बनाम महागठबंधन: किसका चेहरा कितना मजबूत?

NDA ने अब तक CM फेस की आधिकारिक घोषणा नहीं की, लेकिन JDU नेता साफ कर चुके हैं कि “टाइगर अभी जिंदा है” — यानी नीतीश कुमार ही चेहरा।

उधर महागठबंधन ने पहले ही बल्लेबाजी करते हुए तेजस्वी यादव को CM फेस घोषित कर दिया था। मतलब मुकाबला सीधा-सीधा टाइगर vs तेजस्वी का!

दो चरणों की वोटिंग: रिकॉर्ड टूटा, EVM फूली हुई

  • पहला चरण (6 नवंबर):
    121 सीटें, 64.66% वोटिंग
    तेजस्वी, तेज प्रताप, सम्राट चौधरी समेत 1314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद।
  • दूसरा चरण (11 नवंबर):
    122 सीटें, 68.76% वोटिंग
    लोगों ने जमकर वोट डाला—बारिश हो या धूप, वोटर्स थे ग्रुप!

LIVE अपडेट्स – ताबड़तोड़ रुझान

08:50 AM – NDA की बढ़त, महागठबंधन पीछा करता हुआ

NDA ने 100 सीटों पर शुरुआती बढ़त पकड़ ली है।
महागठबंधन भी पीछे-पीछे 81 सीटों पर दहाड़ रहा है।

08:48 AM – BJP और RJD बराबर!

अरे वाह! कांटे की टक्कर — BJP और RJD दोनों 45-45 पर बराबर।
JDU 36 पर और कांग्रेस ने भी खाता खोल लिया।

08:44 AM – जनसुराज की डबल पटाखेबाजी

PK की पार्टी जनसुराज 4 सीटों पर आगे
लगता है इस बार नीतीश-तेजस्वी के बीच में तीसरा ट्रेलर भी चलेगा!

08:29 AM – नीतीश के घर पोस्टर: ‘टाइगर जिंदा है’

चुनाव परिणाम आए या न आए, JDU कार्यकर्ताओं ने पहले ही कह दिया—
“टाइगर जिंदा है!”
मतलब नीतीश कुमार का टशन लेवल MAX!

08:20 AM – तेजस्वी-तेज प्रताप दोनों आगे

लालू परिवार का डबल डोज—तेजस्वी भी आगे, तेज प्रताप भी।
RJD कैंप में जश्न के लिए समोसा अभी से तले जा रहे होंगे।

08:11 AM – सबसे पहले पोस्टल बैलेट का धमाका

पोस्टल बैलेट खुला और रुझान NDA के पक्ष में उड़कर आया।
पहला स्पार्क NDA के खाते में।

08:08 AM – तेजस्वी बोले: ‘हम जीत रहे हैं’

तेजस्वी ने काउंटिंग से पहले ही डिसाइड कर लिया:
“सरकार हम ही बना रहे हैं!”
Confidence लेवल: iPhone लॉन्च डे वाला Apple CEO

07:46 AM – बीजेपी का दावा: 200+ सीट

नितिन नवीन बोले—“सीधे 200 सीट पार।”
यानी NDA का मूड: अपना टाइम फिर से आएगा!

07:32 AM – CM हाउस की सुरक्षा बढ़ी

पटना में नीतीश कुमार के घर सुरक्षा कड़ी।
शायद इसलिए—कुर्सी की सबसे ज़्यादा चिंता कुर्सी को ही होती है।

आज बिहार की सत्ता का फाइनल मैच

काउंटिंग जारी है, रुझान पल-पल बदल रहे हैं, और बिहार की राजनीति अपने सबसे रोमांचक मोड में पहुंच चुकी है।
BJP-RJD की बराबरी हो, NDA की बढ़त या PK का सरप्राइज़—आज का दिन पूरा मसाला से भरा हुआ है।

सबसे ताज़ा अपडेट्स के लिए लाइव बने रहें!

दिल्ली ब्लास्ट! आतंकी डायरी से मिला कोड वर्ड ‘शिपमेंट’ और ‘पैकेज

Related posts

Leave a Comment