तेजस्वी बने सीएम तो बिहार में बढ़ेगी डिप्टी सीएम की आबादी

सुरेन्द्र दुबे ,राजनैतिक विश्लेषक
सुरेन्द्र दुबे ,राजनैतिक विश्लेषक

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पॉलिटिकल तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। चर्चा सिर्फ इस बात की नहीं है कि कौन जीतेगा, बल्कि अब ये भी कि कितने डिप्टी सीएम बनेंगे अगर महागठबंधन सत्ता में आता है!

अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने, तो उनकी सरकार में एक नहीं, कई उप मुख्यमंत्री होंगे — “तेजस्वी बजाएँगे सीटियों और बाकी नाचेंगे ताल पर!” 

महागठबंधन में ‘कुर्सी शेयरिंग फॉर्मूला’: सबको चाहिए चेयर!

राजद, कांग्रेस, वाम दल और छोटे-छोटे सहयोगी — सबकी ख्वाहिश एक ही है, ‘सत्ता में हिस्सेदारी मिले, चाहे कुर्सी छोटी ही क्यों न हो।’ अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो तेजस्वी यादव को “सीएम से ज़्यादा कोऑर्डिनेटर” की भूमिका निभानी पड़ेगी, क्योंकि हर दल चाहेगा कि उसके नेता को डिप्टी सीएम का पद मिले। कहा जा रहा है — “राजधानी पटना में सचिवालय के बाहर नई बोर्ड लगेगी — डिप्टी सीएम ब्लॉक – फ्लोर 1 से 9 तक!” 

तेजस्वी के इशारे पर चलेगी डिप्टी टीम

तेजस्वी यादव को लेकर कहा जा रहा है कि वे इस बार “वन मैन शो” के मूड में हैं — लेकिन गठबंधन में सबको साथ लेकर चलना मजबूरी होगी। अगर सरकार बनी तो राजद, कांग्रेस, CPI(ML) और हम जैसे सहयोगी दलों के नेताओं को ‘संवेदनशील मंत्रालय’ या ‘डिप्टी सीएम’ पद देकर मनाना पड़ सकता है।

“तेजस्वी के सिर पर ताज होगा, मगर बगल में आठ मुकुट पहनने वाले डिप्टी भी खड़े होंगे!”

बिहार की राजनीति में इस बार मुकाबला सिर्फ NDA vs Mahagathbandhan का नहीं, बल्कि “One CM vs Many Deputy CMs” का है। जहाँ एक तरफ मोदी-नीतीश “डबल इंजन” की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी “मल्टी-इंजन सरकार” का सपना दिखा रहे हैं!

“सड़कों पर सपा का नया इंजन, 2027 में फिर चलेगी ‘अखिलेश’ की गाड़ी!”

Related posts

Leave a Comment