“NDA की सुनामी, अखिलेश बोले— SIR का खेल अब बंद!”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

बिहार में 2025 की मतगणना ने एक बार फिर साफ कर दिया कि चुनावी सियासत में एनडीए अभी भी दनादन चौके-छक्के मारने की क्षमता रखता है। चुनाव आयोग के 1 बजे तक के रुझानों में एनडीए 196–197 सीटों पर आगे, जबकि महागठबंधन मुश्किल से 40–41 सीटों पर टिका हुआ है। बीजेपी तो अकेले ही 197 सीटों पर लीड लेकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चमक रही है।

जेडीयू 79 सीटों पर आगे है, जबकि लोजपा (रामविलास) 21, HAM 5 और रालमो 3 सीटों पर लीड में हैं। अगर यही तस्वीर नतीजों में बदल गई, तो यह 2010 के बाद NDA की दूसरी सबसे बड़ी जीत होगी।

अखिलेश यादव का तंज—“SIR ने खेल किया है!”

रुझानों के बीच सबसे दिलचस्प प्रतिक्रिया आई सपा प्रमुख अखिलेश यादव की, जिन्होंने ट्विटर (X) पर पोस्ट डाली:

“बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो बंगाल, तमिलनाडु, यूपी में नहीं चलेगा… इस साज़िश का भंडाफोड़ हो चुका है।”

उन्होंने कहा कि अब उनका “PPTV—पीडीए प्रहरी” चौकन्ना रहेगा और बीजेपी के “मंसूबों को नाकाम” करेगा। अखिलेश का यह बयान सोशल मीडिया पर मीम्स का नया कलेक्शन बन गया है।

महागठबंधन की हालत—‘लाउडस्पीकर ऑन, वोट ऑफ’

जहाँ NDA की सीटों का ग्राफ ऊपर जा रहा है, वहीं महागठबंधन पस्त है। राजद, कांग्रेस और वाम दलों की संयुक्त ताकत भी 50 के आसपास नहीं पहुँच पा रही। वरिष्ट पत्रकार अलोक सिंह मज़ाक में कह रहे— “महागठबंधन ने प्रचार तो 5G स्पीड में किया, लेकिन वोट 2G भी नहीं मिले!”

बीजेपी की आंधी: क्या है बड़ा फैक्टर?

  • केंद्र–राज्य की डबल केमिस्ट्री
  • नीतीश + मोदी फैक्टर
  • महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ वाली योजनाएँ
  • बीजेपी की आक्रामक कैंपेनिंग
  • युवाओं को रोज़गार संदेश और विकास नैरेटिव

इन सबने मिलकर चुनावी नज़ारे को पूरी तरह एकतरफ़ा कर दिया।

अगर यही रुझान बने रहे…

तो बिहार में NDA की सरकार स्ट्रॉन्गेस्ट पोज़िशन में होगी, और विपक्ष को अगले 5 साल के लिए रिव्यू मीटिंग्स में काफी व्यस्त रहना पड़ेगा।

7 सीटों पर रुझान — BJP 5 पर RJD 2 पर ‘धीरे-धीरे जीतेंगे’ मोड में!

Related posts

Leave a Comment