
1 अगस्त को जारी की गई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। तेजस्वी यादव का दावा है कि “कई घरों में 50-50 नाम हैं, जबकि कुछ में दो-दो पहचान पत्र!”
इस पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है, और उन्होंने जवाब देने की बात कही:
“जवाब मेरे पास है, सही समय पर दूंगा”, तेजस्वी बोले।
सैलरी बढ़ोतरी की बौछार, चुनाव से पहले बड़ी घोषणाएं
नीतीश सरकार ने ASHA और ममता कार्यकर्ताओं, रसोइयों और कई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा दिया है।
कैबिनेट की मीटिंग में 36 अहम फैसले लिए गए, जिनमें शामिल हैं:
-
शिक्षा विभाग में 1,650 रुपये की बढ़ोतरी
-
PPP मॉडल पर 200 नई बसें
-
मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी योजना
-
न्यायिक पदों का सृजन
-
वेबकास्टिंग की व्यवस्था
संसद में हंगामा, ‘बिहार SIR’ बना ताजा मुद्दा
जैसे ही संसद शुरू हुई, विपक्ष ने ‘बिहार SIR’ (Special Intensive Revision) को लेकर जोरदार हंगामा किया। वोटर लिस्ट पर चर्चा के लिए INDIA गठबंधन की बैठक 7 अगस्त को राहुल गांधी के आवास पर संभावित है।
तेजस्वी Vs नीतीश: “नकल कर रही है सरकार”, “हमने शिक्षा सुधारी”
-
तेजस्वी यादव ने कहा:
“सरकार हमारी योजनाओं की नकल कर रही है, जैसे ‘माई बहन मान योजना’ भी जल्द ही कॉपी होगी।” -
वहीं नीतीश कुमार ने ट्वीट किया:
“2005 से शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का काम किया, भारी संख्या में टीचर्स की भर्ती की।”
चिराग पासवान बोले – “225 सीटें जीतेंगे!”
LJP (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान का दावा:
“हम 225 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, विपक्ष झूठ फैला रहा है!”
उन्होंने तेजस्वी यादव के आरोपों पर सवाल उठाया:
“नाम लिस्ट में नहीं है, ये माहौल कौन बना रहा है?”
नई नियुक्ति और संवेदनशील मुद्दे
-
प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव, 1 सितंबर से लेंगे चार्ज
-
शिबू सोरेन के निधन पर वोट अधिकार यात्रा स्थगित, जल्द नए शेड्यूल का ऐलान
Bihar Election 2025 सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि राजनीतिक माइंड गेम का अखाड़ा बनता जा रहा है। नीतीश कुमार विकास कार्यों और योजनाओं की बारिश कर रहे हैं, वहीं तेजस्वी यादव सरकार की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं। वोटर लिस्ट की पारदर्शिता, और जनता को साधने वाली योजनाएं इस बार के चुनाव का टर्निंग पॉइंट हो सकती हैं।
“370 गया, विकास आया!” — कश्मीर बदल रहा है या बस प्रचार चल रहा है?