गुस्से में आग उगलते ये 5 कंटेस्टेंट्स! बिग बॉस 19 में तांडव जारी

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

जहां बाकी रिएलिटी शोज़ में लोग गेम खेलते हैं, वहीं बिग बॉस में गेम के नाम पर चलती है बहसबाज़ी, चिल्लमचिल्ली और गाली-गलौज! इस सीज़न के कुछ कंटेस्टेंट्स तो ऐसा गुस्सा निकाल रहे हैं जैसे लहसुन अदरक का भाव बढ़ा हो! आइए जानते हैं वो 5 वायलेंट कंटेस्टेंट्स जो घर में सबसे ज़्यादा “बवाली पर्सनालिटी” बन चुके हैं।

फरहाना भट्ट – रीएंट्री के बाद आक्रामक अवतार

सीक्रेट रूम में बैठकर घरवालों की हर हरकत पर नजर रखने वाली फरहाना ने घर में वापसी के बाद पूरा आक्रामक मोड ऑन कर दिया है।
हर किसी को जवाब देना, हर बहस में कूदना और bold सवालों से घरवालों को चौंकाना, अब उनका गेम बन चुका है।

“घरवालों का CCTV = फरहाना भट्ट!”

बसीर अली – अब शांत नहीं, शॉट फायरिंग मोड में

शुरुआत में शांत दिखने वाले बसीर अब धीरे-धीरे अपना अग्रेसिव साइड दिखा रहे हैं। फरहाना से हुई भिड़ंत में तो उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दीं — टॉयलेट में सोने और डस्टबिन में बैठने की सलाह तक दे डाली!

बसीर: अब बमबारी वाला गेम खेलेंगे!

अभिषेक बजाज – ‘नो मर्सी’ पॉलिसी वाला प्लेयर

अभिषेक का गुस्सा इतना डोमिनेंट है कि सामने वाला इंसान डर से strategy बदल ले। वो किसी की बात नहीं सुनते, सिर्फ वही करते हैं जो उन्हें सही लगे — चाहे वो नेहल हो या कुनिका।

“अभिषेक का गेम = डिक्टेटरशिप विद टशन!”

जीशान कादरी – ‘डेफिनेट’ अंदाज़ में धमकियाँ

Gangs of Wasseypur फेम जीशान बिग बॉस हाउस में भी बिल्कुल वैसा ही दबदबा बनाए हुए हैं। हर बहस में full confident, हर जवाब में थोड़ी धमकी और हर झगड़े में शेर की तरह गरजते हैं।

“बिग बॉस हाउस या वासेपुर का नया चैप्टर?”

नेहल चुडासमा – इमोशनल लेकिन अग्रेसिव भी

नेहल भले ही इमोशनल हो जाएं लेकिन जब लड़ाई की बात आती है, तो उनका भी गुस्सा देखने लायक होता है। खाने की लड़ाई से लेकर गेम की प्लानिंग तक, नेहल हर बार अग्रेसिव और calculated दिखती हैं।

“थाली में भले प्यार हो, लेकिन बात बिगड़े तो नेहल भी नहीं छोड़ती!”

क्या वायलेंस से ही मिलेगा बिग बॉस में विनर का ताज?

हर सीज़न की तरह इस बार भी ये सवाल उठ रहा है – क्या “ज्यादा लड़ाई = ज्यादा स्क्रीनटाइम = ज्यादा वोट?”
अगर ऐसा है तो ये पांच कंटेस्टेंट्स तो फिनाले की रेस में सबसे आगे हैं! लेकिन याद रहे, सिर्फ गुस्से से नहीं, दिल जीतने से बनता है बिग बॉस विनर!

अवैध पटाखा फैक्ट्री बनी मौत की फैक्ट्री, सात की गई जान

Related posts

Leave a Comment