
सलमान खान के रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ में एक और बड़ा धमाका हो गया है! जहां एक तरफ मृदुल तिवारी का मिड-वीक एविक्शन ने घर का माहौल गमगीन कर दिया, वहीं दूसरी तरफ शहबाज बदेशा का गुस्सा आसमान छू गया।
टास्क बना बवाल का कारण
लेटेस्ट प्रोमो में घरवालों को राशन टास्क के लिए बुलाया गया था। इस दौरान गौरव खन्ना को बिग बॉस ने स्पेशल पावर दी — खुद को छोड़कर पूरे घरवालों को नॉमिनेट करने की!
गौरव ने वही किया — खुद को सेफ किया और बाकी सबको नॉमिनेट कर दिया। बस फिर क्या था, घर में आग लग गई।
शहबाज बदेशा का बिग बॉस पर भड़कना
गौरव के इस फैसले पर शहबाज बदेशा भड़क उठे। उन्होंने कहा — “सीधा-सीधा अनफेयर खेल रहे हैं! गौरव को विनर बना दो!”
इतना बोलकर शहबाज भावनाओं में बह गए और रोने लगे ।
तान्या मित्तल उन्हें चुप कराती नज़र आईं।
मृदुल तिवारी का मिड वीक एविक्शन
दूसरी ओर, लाइव ऑडियंस की जजमेंट में मृदुल को सबसे कम वोट मिले। बस — मिड वीक एविक्शन में मृदुल का बिग बॉस सफर खत्म! घरवाले इमोशनल हो गए और सोशल मीडिया पर फैंस में भी निराशा।
आगे क्या होगा?
अब देखना ये है कि शहबाज का ये गुस्सा उन्हें बचाएगा या बाहर का रास्ता दिखाएगा! क्या बिग बॉस सच में बायस्ड हैं या ये सब गेम का हिस्सा है?

