
Bigg Boss 19 अब अपने उस फेज़ में है जहां हर वीकेंड “जले पर नमक नहीं, चाट मसाला डलता है!” और इस बार का वीकेंड का वार बना पॉपकॉर्न मोमेंट्स से भरा थ्रिल शो।
सलमान की फटकार और एल्विश यादव की मिमिक्री ने मचाया हंगामा
सलमान भाई हमेशा की तरह वीकेंड पर अपनी “भाईगिरी की क्लास” लगाना नहीं भूले। मगर असली शो चुराया एल्विश यादव ने — स्टेज पर आते ही कंटेस्टेंट्स की मौज ले ली, नाम ले-ले के Roast किया, और ऑडियंस को हंसाते-हंसाते लोटपोट कर दिया।
वाइल्ड कार्ड धमाका: मालती चाहर की एंट्री ने उड़ाए होश!
इस हफ्ते घर में हुई Malti Chahar की वाइल्ड कार्ड एंट्री। भले ही वो क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं, लेकिन गेम में उन्होंने गुगली नहीं, बाउंसर फेंका — सीधा निशाना साधा Tanya Mittal पर। घर में घुसते ही उनके तेवर देखकर बाकी सदस्य “Welcome to WWE” फील करने लगे।
इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है?
अब बात करते हैं असली मुद्दे की — Nomination List। इस हफ्ते घर से बाहर होने की लाइन में खड़े हैं ये 6 खिलाड़ी:
-
मृदुल तिवारी
-
बसीर अली
-
नीलम गिरी
-
अशनूर कौर
-
जीशान कादरी
-
प्रणीत मोरे
जनता की धड़कनों पर हाथ रख के बोले तो, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे और जीशान कादरी की कुर्सी सबसे ज़्यादा हिलती दिख रही है।
No Eviction Surprise! But खतरा टला नहीं…
हालांकि इस वीकेंड किसी को बेघर नहीं किया गया, मगर ये बिग बॉस है, यहां “Relaxation एक झांसा है”। अगले हफ्ते किसी की छुट्टी पक्की है — और अब वोटिंग ट्रेंड्स का दबाव कंटेस्टेंट्स की सोच पर भारी है।
कौन दिखा स्ट्रॉन्ग और कौन लुज मोशन में?
अशनूर कौर और बसीर अली की स्ट्रैटेजी इस हफ्ते कुछ हद तक चर्चा में रही। वहीं मृदुल की “बैठे-बैठे गेम करो” पॉलिसी अब उनके लिए भारी पड़ सकती है। ऐसे में मालती की एंट्री कई समीकरण बदलने वाली है।
ये हफ्ता सिर्फ नॉमिनेशन का नहीं, Dhamaka + Drama + Dosti का तड़का है। अब देखना ये होगा कि दर्शकों की नज़र में कौन टिकेगा, और किसका टिकट कटेगा?
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का पलटवार- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आया बयान