BB19 में नेहल का ‘सीक्रेट स्वैग’! 6 हुए नॉमिनेट, घरवालों की नींद उड़ाई

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

Bigg Boss 19 के घर में इस हफ्ते फिर उबाल है। सलमान खान का शो जितना ऑनस्क्रीन मसालेदार है, उससे ज्यादा सीक्रेट रूम में बैठी नेहल चुडासमा का गेम अब दर्शकों को सरप्राइज पर सरप्राइज दे रहा है। पिछले हफ्ते घर से ‘एविक्ट’ हुई नेहल अब सीक्रेट रूम की महारानी बन चुकी हैं, और उन्होंने इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क ऐसे मोड़ पर पहुंचा दिया है जहां कंटेस्टेंट्स को सांस लेने तक की फुर्सत नहीं।

नॉमिनेशन टास्क में हुआ बड़ा ट्विस्ट

इस बार घरवालों को दो टीमों में बांटा गया:

  • टीम शहबाज: तान्या मित्तल, जीशान कादरी, बसीर अली, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट

  • टीम प्रणित: अशनूर कौर, अवेज दरबार, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी

टास्क था – जोड़ी बनाओ और बाकी घरवालों पर लाइव कमेंट्री करो, मतलब, gossip करो, roast करो, entertain करो। अब भैया, इस घर में टांग खींचना तो वैसे भी national sport है।

नेहल ने लिया ‘तुरंत फैसला’

सीक्रेट रूम से नेहल को दोनों टीम्स की कमेंट्री सुननी थी और डिसाइड करना था कौन ज़्यादा एंटरटेनिंग है। नेहल ने चुना — टीम शहबाज को मतलब टीम प्रणित के सारे मेंबर्स हुए सीधा-सीधा नॉमिनेटेड। जिन्हें अब वीकेंड का वार में सलमान भाई से ‘बचने’ के लिए जनता की दुआ चाहिए।

नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स:

  1. प्रणित मोरे

  2. गौरव खन्ना

  3. मृदुल तिवारी

  4. अवेज दरबार

  5. अशनूर कौर

  6. नीलम गिरी

अब इनमें से कौन जाएगा और कौन रहेगा, ये तो TRP और वोट बताएंगे, लेकिन घर का माहौल फिलहाल गर्म दूध में डाले हुए नींबू जैसा हो गया है।

नेहल का गेमप्लान — “दिखे नहीं, पर दिखा दूंगी”

नेहल चुडासमा अब सिर्फ एक एविक्टेड कंटेस्टेंट नहीं हैं। वो बनी हैं बिग बॉस की आंखें और कान। सीक्रेट रूम से सबकी हरकतें देख रहीं नेहल अब धीरे-धीरे अपनी रणनीति पका रही हैं। जल्द ही उनकी घर में री-एंट्री होने वाली है और भाई साहब, तब क्या तूफान आएगा… सोचो ज़रा!

घरवालों में अफवाह है कि नेहल के पास “बिग बॉस की शहंशाही गदा” है जिससे वो नॉमिनेट भी कर सकती हैं और “गुप्त लड्डू” भी भेज सकती हैं।
(पक्का नहीं, लेकिन टीवी पर जो भी दिखे, उस पर यकीन मत करो… सिवाय सलमान खान के एक्सप्रेशन के!)

बिग बॉस 19 = Game of Thrones meets Roadies

इस सीज़न का नॉमिनेशन टास्क रहा अब तक का सबसे मनोरंजक। नेहल की सीक्रेट रूम से एंट्री और कंट्रोल ने गेम को हाई वोल्टेज मोड़ पर पहुंचा दिया है। अब देखना ये है कि क्या नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स जनता के प्यार से बच निकलते हैं या सलमान भाई के वार से घायल होकर बाहर जाते हैं।

हनुमान जी पर ट्रंप नेता की ज़हरभरी टिप्पणी! हिंदू अमेरिकियों में उबाल

Related posts

Leave a Comment