
अगर आपको लगता था कि सिर्फ सास-बहू ड्रामा ही टीवी पर मसाला देता है, तो जनाब ज़रा एक बार Bigg Boss 19 का वीकेंड का वार देख लीजिए।
नेहल और बसीर अली के बीच ऐसा घमासान हुआ, जिसे देखकर दर्शक बोले – “अब हलवा भी हथियार बन गया!”
किचन से शुरू, कंट्रोल रूम तक पहुंची ‘हलवे की जंग’
शो के प्रोमो में दिखाया गया कि बसीर ने अपने लिए एक कटोरी भर हलवा फ्रिज में छुपा दिया। नेहल और कुनिका ने जैसे ही देखा, उनका शुगर लेवल और गुस्से का लेवल एक साथ हाई हो गया।
नेहल ने तुरंत बिग बॉस की कैप्टन फरहाना से शिकायत कर दी:
“जितना हलवा तान्या के लिए बना था, उतना ही इसने अपने लिए रख लिया!”
बसीर, जो खुद को शो का “Protein King” समझते हैं, बोले:
“अभी निकाल देता हूं, इसमें मरने वाली क्या बात है?”
फिर नेहल बोली – “तू मर!” | और यहां से फूटा फुल वॉल्टेज ड्रामा
नेहल को बसीर की “मरने वाली बात” बिल्कुल पसंद नहीं आई। वो बोलीं:
“क्या मतलब है तेरा? तू मर!”
अब बसीर भी फुल सिंड्रेला से हुल्क मोड में चले गए:
“बकवास मत कर! चुप कर! तू चोर है!”
बस फिर क्या था – “तेरा तू, मेरी मैं” चालू हो गया। बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों में चार्जिंग मोड चालू हो गया और धक्का-मुक्की तक पहुंच गई।

घरवाले बने ‘संयम का झूला’, मगर नहीं बचा पाए झगड़ा
बाकी कंटेस्टेंट्स को बीच-बचाव करना पड़ा, नहीं तो हलवे की लड़ाई बर्फीली जंग में बदल जाती। कैप्टन फरहाना, जो अब तक शो में शांति की मिसाल थीं, इस बार “I need Disprin” फेस में आ गईं।
नेहल का सीक्रेट रूम रिटर्न और बसीर को टारगेट मोड
जबसे नेहल सीक्रेट रूम से वापस आई हैं, वो लगातार बसीर पर निशाना साध रही हैं। अब हलवा तो सिर्फ बहाना था, असली मकसद शायद “बसीर का स्वाद बिगाड़ना” था।
सोशल मीडिया पर दो गुट बन चुके हैं –#TeamNehal: “बसीर ने हलवा छुपाया, ये चोरी है।”
#TeamBaseer: “नेहल ने मरने वाली बात क्यों घसीटी?”
अब सवाल ये है — आप किसकी टीम में हैं?
वीकेंड का वार में सलमान खान क्या कहेंगे?
सलमान भाई इस बार हलवे पर क्लास लगाएंगे या बसीर की खिचड़ी पकाएंगे, ये तो एपिसोड में पता चलेगा। फैंस तो बेसब्री से पूछ रहे हैं:
“भाई, हलवा तो गया… पर TRP अब हाई जाएगी ना?”
हलवा मीठा था, पर लड़ाई बहुत कड़वी निकली!
Bigg Boss 19 का ये एपिसोड बता गया कि जब घर में मीठा बने, तो कंटेस्टेंट्स का मूड खट्टा होना तय है। नेहल और बसीर की लड़ाई इस हफ्ते TRP का स्वाद बढ़ा गई, और हलवा फिर से टीवी का नेशनल डिश बन गया!