
सलमान खान के रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ में अब सिर्फ गेम नहीं, बल्कि ड्रामा की भी लिमिट क्रॉस हो चुकी है!
नए प्रोमो में दिखा कि अमाल मलिक और मालती चाहर की लड़ाई अब घर के बाहर तक वायरल हो चुकी है।
बात इतनी बढ़ी कि अमाल ने कहा — “चार लोगों के सामने बदतमीजी मत करो…” और मालती ने पलटकर कहा — “बाद में बात करते हैं, मुझे गटर मत बोलना!”
बस फिर क्या था — तान्या मित्तल ने माचिस निकाल ली और लगा दी ‘TRP की आग’।
तान्या मित्तल बनीं घर की ‘चिंगारी क्वीन’
प्रोमो में दिखता है कि जैसे ही दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता है, तान्या आकर कहती हैं — “अमाल, ये मालती तुम्हारे साथ एंगल बनाने की कोशिश कर रही है!” और पीछे से कुनिका भी बोल उठती हैं — “पहले टीशर्ट पहनती है, अब लड़ रही है!”
कप्तान प्रणित मोरे और बाकी घरवाले रह गए साइड शो में
इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क जीतकर प्रणित मोरे बने हैं घर के नए कैप्टन, लेकिन असली सुर्खियां चुरा लीं मालती-अमाल-तान्या की तिकड़ी ने।

नॉमिनेशन ड्रामा भी कम नहीं — मृदुल तिवारी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को छोड़कर बाकी सभी नॉमिनेटेड हैं!
घरवाले भले ही गेम खेल रहे हों, पर बाहर सोशल मीडिया वाले तो मीम्स के राजा बन चुके हैं।
Bigg Boss 19 = लव, झगड़ा, और वायरल कंटेंट
इस हफ्ते का एपिसोड एकदम परफेक्ट मिक्स है — थोड़ा सा रोमांस, थोड़ा सा गुस्सा, और पूरी बाल्टी भरकर कंट्रोवर्सी! सलमान खान का शो अब एंटरटेनमेंट का नया मापदंड बन चुका है — “जहां झगड़ा, वहीं TRP!”
Bigg Boss 19 का घर अब रियलिटी से ज्यादा रिएक्शन शो बन चुका है।

 
			 
                             
                            