
Bigg Boss 19 का ये सिर्फ दूसरा हफ्ता है और कुनिका सदानंद का एंग्री ऑनस्क्रीन अवतार सोशल मीडिया पर ‘BB विलेन ऑफ़ द सीज़न’ का खिताब ले चुका है।
सीनियर होने का मतलब कुछ सीख देना होता है, लेकिन कुनिका जी तो जैसे हर एपिसोड में कोई ना कोई “सख्त एक्ट्रेस” मोमेंट लेकर आती हैं। आइए जानते हैं उनके 5 टॉप ‘तानाशाही’ मूव्स, जिनकी वजह से जनता ने उन्हें ट्रोल की रेस में पहला बना दिया है।
तान्या की परवरिश पर कटाक्ष: “मां ने क्या सिखाया?”
नॉमिनेशन टास्क में तान्या मित्तल को कुनिका ने कुछ ऐसा कह दिया कि घर में सन्नाटा छा गया।
उन्होंने कहा:
“तुम्हारी मां ने तुम्हें बहुत कुछ सिखाकर नहीं भेजा…”
यानि अब Bigg Boss का सेट फैमिली कोर्ट भी बन चुका है। तान्या रोईं, घरवालों ने टोका, लेकिन कुनिका अपनी “मां वाली” बात पर अड़ी रहीं।
मां-बेटे से दुश्मनी: गौरव खन्ना को काला दिल कह दिया
पहले हफ्ते में गौरव और कुनिका के बीच मां-बेटे का प्यारा रिश्ता दिखा। पर जैसे ही गौरव ने किसी और का साथ दे दिया, कुनिका ने अपना दिल नहीं, पूरा रिश्ता ही ब्लॉक कर दिया।
गौरव ने एपिसोड में कहा: “इनका दिल काला है।”
भूख की राजनीति: जीशान-गौरव की प्लेट से छीना खाना
इस हरकत ने तो सोशल मीडिया का भूगोल हिला दिया।
कुनिका ने गौरव और जीशान की प्लेट से खाना वापस मंगवाया, वो भी बिना किसी तर्क के।
जीशान तो भूखे ही रह गए।
“BB19: अब Hunger Games भी चल रहा है “

अभिषेक से बदले की थाली: खाना रोका एक चम्मच न धोने पर!
अभिषेक बजाज ने पूरी ड्यूटी निभाई, बस एक चम्मच पीछे छूट गया… और कुनिका ने कहा: “खाना बंद!”
अब ये कोई कैप्टन है या कैंटीन की क्रूर दीदी, लोग अभी तय नहीं कर पाए हैं।
कैप्टेंसी में चालाकी: नियम तोड़े, गिल्ट में डाला और जीत ली पॉवर
कैप्टेंसी टास्क में कुनिका ने पहले अभिषेक को ‘अग्रेसिव’ बोलकर गिल्ट ट्रिप करवाया, फिर खुद टास्क के नियम तोड़कर कैप्टन बन गईं।
यानी “जीतने के लिए कुछ भी करेगा” का नया नाम – Kunika Boss!
बिग बॉस 19 में अब एक नहीं, दो सलमान हैं!
एक सलमान खान – जो वीकेंड पर सुनाते हैं। और एक कुनिका सदानंद – जो पूरे हफ्ते सबको चुप कराती हैं।
शो अभी दो हफ्ते पुराना है, और BB19 का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुकी हैं – “कुनिका कौन?”
जवाब है: जिससे पूरा घर डरता है, और सोशल मीडिया जलता है।
घरवाले: ‘बिग बॉस, हमें नॉमिनेशन से नहीं, कुनिका से बचाइए!’
“Gen Z ‘Revolution v1.0’ – नेपाल जल रहा है, पीएम उड़ने की तैयारी में!”