
सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 ने अपनी ग्रैंड एंट्री कर ली है — और इस बार के कंटेस्टेंट्स सिर्फ दिल नहीं, “वोट” जीतने आए हैं। जी हां, इस बार की थीम है “डेमोक्रेसी”, और घर को बना दिया गया है राजनीति का अखाड़ा, जिसमें कंटेस्टेंट्स विधानसभा के सपनों में खोए बैठे हैं।
“राजनीति” है नई थीम, अब हर कंटेस्टेंट बनेगा नेता जी
बिग बॉस के घर में इस बार सिर्फ किचन और बेडरूम नहीं, बल्कि असेंबली हॉल भी है — मतलब जहां बैठकर ‘बहस’ नहीं, ‘बवाल’ किया जाएगा। कंटेस्टेंट्स के बीच “सत्ता की लड़ाई” होगी, जिसमें “कैप्टन” बनना नहीं, “मुख्यमंत्री” बनना लक्ष्य होगा।
मुनव्वर फारूकी की शायरी और अमाल मलिक की सुरों की फुलझड़ी
मुनव्वर फारूकी अपनी शायरी से महफिल सजाएंगे, तो वहीं अमाल मलिक के सुर घर की दीवारें हिला देंगे। लेकिन सवाल ये है – क्या संगीत और शेरो-शायरी के बीच चिल्ल-पों टिक पाएगी?
4 महीने का सीजन, लेकिन ड्रामा पूरे 5 महीने वाला
पहले कहा जा रहा था कि शो 5 महीने चलेगा, लेकिन अब मेकर्स ने कन्फर्म किया कि ये सिर्फ 4 महीने का ही होगा। पर कंट्रोवर्सी, टास्क और लव एंगल्स देखकर लग रहा है कि थोड़ा एक्स्ट्रा वॉल्यूम ऑन रहेगा।
ओटीटी और टीवी – कहां, कब, कैसे देखें?
-
JioHotstar: रात 9 बजे
-
Colors TV: रात 10:30 बजे
-
ओटीटी वालों को टीवी वालों से 90 मिनट की हेडस्टार्ट मिल रही है – मतलब पहले फाइट देखो, फिर ट्विटर पर ट्रेंड चलाओ!
पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री – प्राची वोरा
बिग बॉस ने इस बार वाइल्ड कार्ड का वीआईपी पास जल्दी ही खोल दिया है। एक्ट्रेस प्राची वोरा दूसरे हफ्ते ही एंट्री लेंगी – यानी बाकी कंटेस्टेंट्स को अबसे ही अपनी सीट पकड़कर बैठना पड़ेगा।
देसी छोरी बनाम विदेशी गोरी – अब होगा ग्लोबल एंटरटेनमेंट
शो में इस बार देसी तड़का और विदेशी मसाला भी देखने को मिलेगा। मेकर्स ने जो प्रोमो रिलीज किया उसमें एक देसी और एक विदेशी कंटेस्टेंट के बीच डांस का मुकाबला देखने को मिला – लेकिन असली मुकाबला TRP की रेस में होगा।
सीक्रेट रूम की वापसी – गुप्त एजेंडा चालू
बिग बॉस का सीक्रेट रूम फिर से लौट आया है। यानी जो कंटेस्टेंट्स समझते हैं कि उनके पीछे कुछ नहीं हो रहा – वो बहुत कुछ मिस कर रहे हैं।
इस बार “बिग बॉस” नहीं, “बिग लोकतंत्र” देखिए
राजनीति, मनोरंजन, सोशल मीडिया ड्रामा और कंट्रोवर्सी – बिग बॉस 19 का प्रीमियर बता रहा है कि इस बार सजा है जनता का दरबार, और हर कंटेस्टेंट होगा राजनीति का खिलाड़ी।