BB ने गौरव को किया ‘फ्रिज’, तो वाइफ ने दे दी ‘एडल्ट वाली पप्पी’ की धमकी!

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

बिग बॉस 19 का ड्रामा अब फैमिली वीक के साथ ‘नेक्स्ट लेवल’ पर पहुंच गया है! यह रियलिटी शो हमेशा की तरह दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है, लेकिन हाल ही में जियोहॉटस्टार रियलिटी के एक्स पेज पर शेयर हुए एक प्रोमो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।

प्रोमो वीडियो में दिख रहा है कि शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट गौरव खन्ना अपनी जगह पर बैठे होते हैं, और तभी उनकी वाइफ की एंट्री होती है। बिग बॉस ‘रिलीज़’ कहते हैं, और पति-पत्नी एक इमोशनल हग करते हैं। लेकिन ट्विस्ट तब आता है, जब बिग बॉस फिर से गौरव को ‘फ्रिज’ कर देते हैं!

‘एडल्ट वाली पप्पी’ का अल्टीमेटम!

गौरव के स्टैच्यू बन जाने के बाद, उनकी वाइफ ने जो किया, उसने न सिर्फ घरवालों को बल्कि खुद बिग बॉस को भी ‘धमकी’ दे डाली! उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में बिग बॉस से कहा कि “गौरव को रिलीज़ कर दो, नहीं तो मैं गौरव को एडल्ट वाली पप्पी कर दूंगी!”

जैसे ही गौरव की वाइफ, अपने पति को किस करने के लिए आगे बढ़ीं, घर के अंदर का माहौल एकदम ‘इलेक्ट्रिक’ हो गया! सभी घरवाले खुशी से उछल पड़े और यह मज़ेदार मोमेंट तुरंत वायरल हो गया। यूजर्स को गौरव की वाइफ का यह ‘क्यूटी’ और ‘चटपटा’ अंदाज बेहद पसंद आया है और उनकी खूब तारीफ हो रही है। इस तरह के छोटे-मोटे, रोमांटिक-मज़ेदार ट्विस्ट ही तो सलमान खान के शो की USP हैं!

फिनाले की एक्साइटमेंट और ट्रॉफी की रेस!

बिग बॉस 19 अब धीरे-धीरे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, और घरवालों के इमोशनल पल और टास्क में उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा रही है। हर कोई यह जानने को बेताब है कि शो के टॉप 5 में कौन जगह बनाएगा और आखिर में इस सीजन की ट्रॉफी किसके नाम होगी।

फिलहाल, फैमिली वीक में इस तरह के रोमांटिक और ड्रामेटिक पल देखकर लग रहा है कि बिग बॉस 19 का यह सीजन यादगार बनने वाला है। ‘एडल्ट वाली पप्पी’ वाला ये प्रोमो तो साफ बता रहा है कि घर में अब इमोशन और एंटरटेनमेंट का तापमान बस बढ़ने ही वाला है!

Blast हुआ दिल्ली में! अजय राय बोले— सरकार की ‘बड़ी चूक’

Related posts

Leave a Comment