
‘बिग बॉस 19’ में अब तक जो अशनूर कौर सबसे प्यारी, सबसे शरीफ, और “सबसे समझदार बहू” लगती थीं – असल में निकलीं गेम की गुप्त मंत्री!
सलमान खान ने वीकेंड का वार में वही किया जो लोग WhatsApp ग्रुप में करना चाहते हैं – किसी की डबल फेस्ड पर्सनालिटी को ON AIR एक्सपोज़!
नॉमिनेशन में अभिषेक को दिया धोखा – और ऊपर से मासूमियत का मेकअप
टास्क के दौरान बिग बॉस ने साफ पूछा: “किसे बचाना है?”
पर अशनूर ने समझने का बहाना बनाकर अभिषेक बजाज को बचाने से इनकार कर दिया। बाहर आकर बोलीं – “मुझे टास्क समझ नहीं आया…”
सलमान बोले: “बेटा, टास्क नहीं… तुम्हारा इरादा साफ नहीं था!”
कैप्टेंसी में झूठा सैक्रिफाइस – जीत गए अभिषेक, पर क्रेडिट खा गईं अशनूर
जब अभिषेक ने जीतकर घर की कमान संभाली, अशनूर गईं अवेज दरबार के पास और बोलीं – ‘मैंने जानबूझकर अभिषेक को जीतने दिया।’ कसम से, ऐसी स्क्रिप्ट तो daily soap में भी ना मिले। सलमान ने फुटेज चलवाया और झूठ पकड़ा गया जैसे CCTV में पकड़ा जाता है बिल्ला नंबर 420.
गौरव खन्ना के साथ बैठती हैं – और पीठ पीछे काटती हैं बातों की रोटियां
दिन में गौरव के साथ टीम मीटिंग, रात को दूसरे ग्रुप के साथ उनकी बुराई – “अशनूर का अल्टरनेटिव नाम – स्माइली स्नेक!” गौरव जब टास्क में फंसे, अशनूर सामने खड़ी थीं – support नहीं, opposition में! गौरव बोले: “मैंने तो सोचा था ये मेरी टीम है, ये तो निकली टीम में ही स्पाई!”

नॉमिनेशन की सीक्रेट प्लानिंग – ‘सीधी-सादी’ बहन जी नहीं, गेम मास्टर निकलीं
जब बिग बॉस ने कहा “नॉमिनेशन डिसकस नहीं कर सकते”, अशनूर डिसकस करती पकड़ी गईं – लाइव! और फिर वही पुराना प्लॉट –
“मुझे नहीं पता था ये रूल है…” (शो में 3 हफ्ते से रह रही हैं लेकिन नियमों की किताब अभी नहीं पढ़ी?)
अभिषेक की दोस्ती का किया फायदा – जब पब्लिकली फंसे, तब पल्ला झाड़ लिया
फरहाना ने अभिषेक पर आरोप लगाए, अशनूर ने हाथ पीछे खींच लिए – “मैं तुम्हारे लिए स्टैंड नहीं ले सकती…” अभिषेक: “मैंने तो तेरे लिए लड़ाइयाँ लड़ीं, तू निकली दोस्ती में डिवाइडेंड खाने वाली इन्वेस्टर!”
मासूम चहरे के पीछे गेमिंग मस्तिष्क
‘बिग बॉस 19’ की असली थीम अब सामने आई है “शराफत के नाम पर रणनीति की रजाई ओढ़ना!” और अगर सब कुछ स्क्रिप्टेड नहीं है,
तो सलमान खान ने वो किया जो ट्विटर ट्रेंड में होना चाहिए – #AshnoorScriptOut
श्रीनगर में ‘स्वच्छ भारत’ ने खोला पाकिस्तानी राज़
