
बिग बॉस का घर जितना भावुक होता है, उतना ही दिमागी कसरत वाला कॉमेडी क्लब भी बन चुका है। और जब शो के होस्ट हों सलमान खान, तो प्रैंक होना तय है।
इस हफ्ते बिग बॉस 19 में अमाल मलिक ने सबका दिल छू लिया जब उन्होंने कैमरे के सामने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए दिल से मैसेज दिया। उन्होंने कहा:
“अगर तुम डर रही हो कि मैं बिग बॉस में कुछ बिगाड़ दूंगा, तो ऐसा नहीं होगा… मैं तुम्हारा सम्मान अपने साथ लाया हूं।”
इस इमोशनल मोमेंट ने TRP का मीटर थोड़ा और ऊपर कर दिया।
मिस्ट्री गर्ल कौन? ऑडियंस का दिमाग सस्पेंस मोड में
अब दर्शकों के दिमाग में सिर्फ़ एक ही सवाल था — “आख़िर कौन है अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड?”
फिर आया वीकेंड का वॉर – और सलमान खान की ‘बड़ी एंट्री’
Promo में सलमान खान कहते दिखे:
“अमाल, आप जिसे याद कर रहे थे… हम उसे लेकर आ रहे हैं…”
और बस, बिग बॉस ऑडियंस का दिल उछलकर TV स्क्रीन से टकरा गया। सलमान स्टेज पर एक लड़की को बुलाते हैं और कहते हैं:
“शर्माइए मत, आइए!”
और पूरे घर में ढोल नगाड़े जैसा Suspense गूंजने लगता है।
लेकिन… टर्निंग पॉइंट! गर्लफ्रेंड नहीं, निकली क्रू मेंबर
आख़िर में सामने आती है — बिग बॉस के सेट पर काम करने वाली एक फीमेल क्रू मेंबर। अमाल मलिक की हालत ऐसी हो जाती है जैसे… मिठाई में नमक निकल जाए।

और सलमान खान ठहाका लगाते हैं,
“भाई, माफ करिएगा… थोड़ा प्यार, थोड़ा प्रैंक भी ज़रूरी है!”
अमाल की हंसी और जनता की उम्मीदें – दोनों छूट गईं
पूरा माहौल LOL-Zone में बदल जाता है। घरवालों की हंसी रुक नहीं रही।
एक यूज़र ने लिखा:
“सलमान भाई ने मिस्ट्री गर्ल की जगह मिश्री दिखा दी!”
बिग बॉस का रोमांस भी अब फुल ऑन रोस्ट मोड में!
तो अब ये साफ हो गया है कि बिग बॉस 19 में इमोशन की रील के साथ-साथ सटायर की स्पूल भी बराबर चल रही है। जहां कंटेस्टेंट्स दिल से बोलते हैं, वहां सलमान स्क्रिप्ट से नहीं, स्क्रू से खेलते हैं।
और अमाल मलिक?
वो अब भी कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं… शायद सोच रहे हैं:
“ये तो झांसा था, असली वाला तो बाहर ही इंतज़ार कर रही होगी…”