
उत्तर प्रदेश से लेकर इंग्लैंड तक, राजनीति, खेल, अपराध और सामाजिक मुद्दों की सभी अहम खबरें आपके लिए लेकर आए हैं। गोरखपुर की पंखुड़ी के स्कूल जाने का संघर्ष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिजनौर दौरा, Edgebaston में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की शानदार जीत, साथ ही यूपी में राजनीतिक हलचल और आपराधिक घटनाओं की विस्तृत जानकारी यहां पढ़ें। जानिए कैसे आम महोत्सव में हुई लूट से लेकर संभल की हत्या की कोशिश तक, हर खबर आपके लिए महत्वपूर्ण।
दुबई का टिकट अब इंस्टा क्लीयरेंस पर – गोल्डन वीजा सिर्फ 23 लाख में
1. गोरखपुर: 13 साल की पंखुड़ी स्कूल जाएगी
गोरखपुर की 13 वर्षीय छात्रा पंखुड़ी सोमवार से स्कूल जाने जा रही है। जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग ने पंखुड़ी के पिता से संपर्क कर बच्ची को स्कूल भेजने की अपील की। DIOS डॉ. अमरकांत सिंह के अनुसार, 7 जुलाई को सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग में पंखुड़ी का एडमिशन होगा। स्कूल अब उसकी आर्थिक स्थिति को समझते हुए नि:शुल्क शिक्षा देगा। यह मामला तब उभरा था जब CM योगी आदित्यनाथ ने पंखुड़ी की फीस माफ करने का वादा किया था, लेकिन स्कूल ने 1650 रुपये फीस माफ करने से इनकार कर दिया था।
2. आम महोत्सव में लूट, अवध शिल्प ग्राम
अवध शिल्प ग्राम में आयोजित आम महोत्सव के बाद आम की जमकर लूट हुई। महिला, पुरुष, बूढ़े और जवान सभी आम पर हाथ साफ करते दिखे। आम के हर ब्रांड को तेजी से उठाया गया, जिससे महोत्सव में उत्साह के साथ-साथ अराजकता भी फैल गई।
3. मुख्यमंत्री योगी का बिजनौर दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर दौरे पर हैं। वे धर्मपाल सिंह के पैतृक गांव भूरापुर जाकर स्वर्गीय भाग्यवती देवी को श्रद्धांजलि देंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3:15 बजे गांव पहुंचेंगे, और जिला प्रशासन उनके दौरे की तैयारियों में जुटा है।
4. Edgebaston टेस्ट: शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने किया कमाल
बर्मिंघम में हुए दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक (269 रन) बनाया और गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लेकर टीम की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत ने पहली बार इंग्लैंड को हराकर 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। दोनों खिलाड़ियों का नाम अब एजबेस्टन ऑनर्स बोर्ड में दर्ज हो गया है।
5. उत्तर प्रदेश से अपडेट्स
-
पूर्व मंत्री आनंद सिंह का निधन: CM योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया।
-
कांवड़ यात्रा की तैयारी: मेरठ में कल यूपी, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के अफसरों की बड़ी बैठक।
-
जिला पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण आधार वर्ष तय: कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा जाएगा, पंचायत चुनाव अगले साल होंगे।
-
प्रयागराज में पूर्व सपा सांसद कुंवर रेवती रमण का धरना स्थगित: उन्होंने पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ धरना देने का ऐलान किया था।
-
सैन्य अधिकारी की जमीन का फर्जीवाड़ा: 150 करोड़ की जमीन जालसाज ने बेची, पुलिस जांच में जुटी।
-
प्राइमरी स्कूल मर्जर के खिलाफ याचिका: इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल, शिक्षा अधिकार उल्लंघन का दावा।
-
गाजियाबाद के पूर्व अपर नगर आयुक्त पर विजिलेंस केस: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज।
6. संभल: हत्या की नाकाम कोशिश, पति-बच्चों की जान बची
संभल से बड़ी खबर आई है जहाँ नैना शर्मा और उसके बचपन के प्रेमी आशीष मिश्रा ने पति गोपाल और दो मासूम बच्चों को दूध में जहर पिलाकर हत्या की साजिश रची। हत्या के दोनों प्रयास विफल रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।