“B से Bidi, B से Bihar” विवाद: सम्राट चौधरी का कांग्रेस पर तगड़ा वार

Ajay Gupta
Ajay Gupta

सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों “B” से बड़ा बवाल मचा है। जहां एक ओर X (पहले Twitter) पर कांग्रेस की केरल यूनिट की पोस्ट ने आग लगाई, वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं ने उस आग में राजनीति का घी डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

क्या कहा कांग्रेस की पोस्ट में?

कांग्रेस की केरल यूनिट ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था:

“B से बीड़ी और B से बिहार.”

पोस्ट क्या आई, सोशल मीडिया पर भूकंप आ गया। पोस्ट कुछ देर में डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक damage हो चुका था।

सम्राट चौधरी की चेतावनी: “अब बिहार को मत छेड़ो भैया”

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक्स (Twitter) पर लिखा:

“पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान। यही कांग्रेस का असली चरित्र है।”

मतलब अब मामला सिर्फ “B” का नहीं रहा, ये “भावनाओं” तक पहुँच गया है।

नित्यानंद राय का तीखा तंज: “कांग्रेस को अपमान में मज़ा आता है”

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी कहा कि:

“कांग्रेस और राजद के नेता बिहार का अपमान करके खुश होते हैं। लेकिन बिहार की जनता सबक सिखाना जानती है।”

मतलब कांग्रेस वाले मज़े में हैं, और बीजेपी वाले ग़म में—but camera-ready statement देने को हर वक्त तैयार।

“डिफेंस सुनकर कोई डरता नहीं, अब नाम होगा ‘वॉर’!” – ट्रंप का नया धमाका

Related posts

Leave a Comment