
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स अब भारत के खिलाफ 31 जुलाई से ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनका कंधा जवाब दे गया — शायद स्टोक्स खुद भी सोच रहे होंगे, “इतने कैच पकड़े, एक कंधे ने कितना सहा?”
ओली पोप को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
अब टीम की कप्तानी करेंगे ओली पोप — यानी इंग्लैंड के पास अब “पोप से प्रार्थना” करने का भी कारण है। पोप के पास अनुभव कम है, पर आत्मविश्वास पूरा — या फिर, यह सिर्फ़ चयन समिति की मजबूरी है?
जैकब बेथल करेंगे डेब्यू
बेन स्टोक्स की जगह टेस्ट में शामिल किए गए हैं जैकब बेथल। यानी युवा खिलाड़ियों पर फिर से दांव — और फैंस का भरोसा “प्लेइंग XI देख कर” हिल गया।
तीन और खिलाड़ी भी बाहर
-
जोफ़्रा आर्चर – फिटनेस की फाइल फिर से बंद
-
ब्राइडन कार्स – टीम से कट
-
लियम डॉसन – स्पिन का नाम-ओ-निशान नहीं
इनकी जगह टीम में आए हैं:
गस एटकिंसन
जोस टंग
जेमी ओवर्टन
सीरीज़ का स्कोर – इंग्लैंड 2-1 से आगे
पांच टेस्ट की इस बहुप्रतीक्षित सीरीज़ में इंग्लैंड 2-1 से आगे है।
-
चौथा टेस्ट (ओल्ड ट्रैफर्ड) ड्रॉ रहा
-
ओवल में आखिरी मैच का इंतज़ार अब सबकी धड़कन बढ़ा रहा है
क्या भारत कर पाएगा वापसी?
स्टोक्स और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत के पास बड़ा मौका है सीरीज़ बराबर करने का। लेकिन पिच, मौसम और “इंग्लिश सरप्राइज़” पर सब निर्भर करेगा।