
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां डिप्टी CMO डॉक्टर राकेश प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का है, जहां डॉक्टर एक किराए के मकान में अकेले रहते थे।
दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने तोड़ा – और जो दिखा, वो चौंकाने वाला था
मंगलवार सुबह डॉक्टर का ड्राइवर रोज़ की तरह खाना लेकर उनके रूम पर पहुंचा, लेकिन इस बार दरवाजा बंद था।
काफी देर खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो डॉक्टर राकेश प्रसाद का शव ज़मीन पर पड़ा मिला।
देवरिया के रहने वाले थे डॉक्टर, बहराइच में थे तैनात
मृतक डॉक्टर राकेश प्रसाद मूल रूप से देवरिया जिले के निवासी थे और हाल ही में बहराइच में डिप्टी CMO के पद पर तैनात थे। वे अकेले ही किराए के मकान में रह रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है, और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कई सवाल और अब पुलिस जांच शुरू
मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने शुरुआती तौर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज किया है और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
24,634 करोड़ की लागत से रेलवे के 4 मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी