उड़ा दिया Hitman का रिकॉर्ड, अब टी20 के बादशाह बने Babar

अजमल शाह
अजमल शाह

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुक्रवार की रात पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने ऐसा कारनामा किया, जिससे इंडियन फैंस का दिल हल्का सा टूट गया — और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस का ट्विटर टाइमलाइन फुल झिलमिलाने लगा।

बाबर ने बनाया नया इतिहास

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में भले ही बाबर ने सिर्फ 11 रन बनाए हों, लेकिन ये रन इतिहास लिख गए।
इन 11 रनों के साथ ही बाबर आज़म के टी20 इंटरनेशनल रन हो गए — 4234, यानी रोहित शर्मा (4231) को पीछे छोड़ते हुए वो बने दुनिया के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टी20 बल्लेबाज़।

रोहित और विराट को पीछे छोड़ा

टी20 रन लिस्ट अब कुछ यूं है –
बाबर आज़म — 4234 रन
रोहित शर्मा — 4231 रन
विराट कोहली — 4188 रन
जॉस बटलर — 3869 रन
पॉल स्टर्लिंग — 3710 रन

मैच का हाल — छोटा मगर धमाकेदार

दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 110 रन पर सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान ने 13.1 ओवर में ही मैच 4 विकेट से जीत लिया। 

क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन बाबर ने जो कर दिखाया है, वो उनकी निरंतरता और क्लास को साबित करता है।
अब अगला सवाल — क्या बाबर 5000 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज़ बनेंगे? या Hitman शर्मा फिर से मैदान पलट देंगे?

भारत की ‘तीन सेनाओं की ट्राय-सर्विस ड्रिल’ से बढ़ी गर्मी

Related posts

Leave a Comment