असीम मुनीर की धमकी: सिंधु पर बांध बनाया तो मिसाइल बरसाएंगे

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने हाल ही में एक बार फिर भारत को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को कोई भी खतरा होगा, तो इसका असर आधी दुनिया पर पड़ेगा और तबाही मची रहेगी। यह बयान क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ाने वाला माना जा रहा है।

सिंधु नदी पर बांध बनाने पर 10 मिसाइलों से नष्ट करने की धमकी

मुनीर ने कहा कि अगर भारत सिंधु नदी पर कोई बांध बनाता है, तो पाकिस्तान 10 मिसाइलों से उसे पूरी तरह नष्ट कर देगा। उन्होंने साफ कहा कि सिंधु नदी भारत की निजी संपत्ति नहीं है और इसे लेकर कोई समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। इसके साथ ही, उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।

ऑपरेशन सिंदूर के खुलासे और पाक की असलियत पर चिढ़

हाल ही में भारतीय वायु सेना अध्यक्ष और थल सेना अध्यक्ष द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के खुलासों ने पाकिस्तान की वास्तविकता को सबके सामने रख दिया था। ऐसे में असीम मुनीर इन खुलासों से खासे चिढ़े हुए नजर आ रहे हैं, जो उनके कड़े बयानों में साफ झलकता है।

बढ़ता भारत-पाक तनाव

इन धमकियों के बीच भारत-पाक के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। दोनों देशों के सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर जंग जैसे हालात बने हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस स्थिति पर निगाह बनाए हुए है।

गाजा पर Israel की धावा बोलने की तैयारी, Iran से आई जबरदस्त धमकी

Related posts

Leave a Comment