CM लाडले हैं या लाचार? PK ने BJP से किया सीधा सवाल

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने सीधा सवाल पूछा है कि क्या नीतीश कुमार ही 2025 के बाद भी मुख्यमंत्री होंगे?

शादी टूटी, पार्टी छूटी! तेज प्रताप का अगला पड़ाव कोर्ट!

PK का तंज — “घोषणा मोदी या शाह करें, बाकियों की कोई औकात नहीं”

प्रशांत किशोर ने कहा, अगर नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा हैं तो यह घोषणा या तो मोदी जी करें या अमित शाह। किसी तीसरे के कहने का कोई महत्व नहीं है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा को मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर स्थिति साफ करनी चाहिए ताकि जनता भ्रम में न रहे।

“मोदी जी बता दें: 2025 के बाद नीतीश ही CM होंगे?”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर PK ने कटाक्ष किया, अगर मोदी जी उन्हें ‘बिहार के लाडले मुख्यमंत्री’ कहते हैं, तो उन्हें यह भी कहना चाहिए कि 2025 के बाद भी वही मुख्यमंत्री होंगे।

प्रशांत किशोर ने सवालिया लहजे में कहा, घोषणा करके देखिए, जनता बता देगी कि वे लाडले हैं या लाचार।

बिहार की जनता पूछ रही है: NDA की सरकार बनी तो चेहरा कौन?

PK का कहना है कि बिहार की जनता यह जानना चाहती है कि अगर NDA को बहुमत मिलता है, तो मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा।

“राजनीति में पारदर्शिता ज़रूरी है। चेहरा छुपाकर चुनाव नहीं जीता जा सकता,” — प्रशांत किशोर

पीएम मोदी आज बिहार में रोड शो करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं और वहां एक रोड शो भी करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वो कई चुनावी संकेत दे सकते हैं, लेकिन क्या वे नीतीश कुमार को 2025 के लिए समर्थन देंगे? यह सवाल अब हर मंच पर चर्चा का विषय बन चुका है।

प्रशांत किशोर के बयानों ने बिहार चुनाव से पहले एक नई बहस को जन्म दे दिया है — क्या नीतीश कुमार BJP के ‘स्थायी साथी’ बने रहेंगे, या NDA कोई नया चेहरा सामने लाएगी? जवाब जनता को चाहिए… और जल्द!

जनता बेहाल, सरकार मालामाल? AAP का BJP पर वार-पे-वार

Related posts

Leave a Comment