लॉरेंस बिश्नोई का दाहिना हाथ अनमोल बिश्नोई अमेरिका से डिपोर्ट

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

इंटरनेशनल गैंगस्टर नेटवर्क के लिए यह किसी ‘झटके’ से कम नहीं है! भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी और शानदार सफलता मिली है। गुजरात की जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सगा भाई, अनमोल बिश्नोई, अब अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लाया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और सेंट्रल एजेंसियों की संयुक्त मेहनत ने रंग लाई है। अनमोल, जो कुछ साल पहले विदेश में पंजाबी सिंगर करण औजला के साथ एक नाइट पार्टी में ‘मस्ती’ करते देखा गया था, अब वापस देश लौट रहा है – लेकिन इस बार एक वीआईपी मेहमान की तरह नहीं, बल्कि हाई-प्रोफाइल वांटेड क्रिमिनल की तरह। साल 2024 में उसे अमेरिका में हिरासत में लिया गया था, और तभी से भारत उसकी ‘घर वापसी’ का इंतज़ार कर रहा था।

हाई-प्रोफाइल केसों में ‘मोस्ट वांटेड’ की लिस्ट

अनमोल बिश्नोई का भारत आना कई मायनों में अहम है। यह जनाब देश के सबसे सनसनीखेज मामलों में वांछित हैं। ज़रा लिस्ट देखिए, किस-किस ‘ऑपरेशन’ का मास्टरमाइंड माना जा रहा है:

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: देश को हिला देने वाले इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में अनमोल की भूमिका की जांच होनी है।

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुए ‘डर पैदा करने वाले’ फायरिंग केस में भी अनमोल का नाम सामने आया था।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई में एक और सनसनीखेज हत्याकांड, जिसमें उसकी कथित संलिप्तता है।

इनके अलावा, अनमोल पर कई राज्यों में भी गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं। कहने की जरूरत नहीं कि वह देश के नए ‘डॉन’ (लॉरेंस बिश्नोई) के कई बड़े ऑपरेशनों की जिम्मेदारी संभालता था, जिससे उसका इंटरनेशनल नेटवर्क चलता था।

इंटरनेशनल गैंगस्टर नेटवर्क पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

यह डिपोर्टेशन दिखाता है कि अब अपराधी चाहे कितने भी ‘इंटरनेशनल’ क्यों न हो जाएं, भारत की एजेंसियां उन्हें ‘पकड़कर लाने’ का दम रखती हैं। गुजरात के अहमदाबाद की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि उसके गैंग का एक अहम ‘पावर सेंटर’ जो विदेशों से गैंग के ऑपरेशनों को संभाल रहा था, अब सीधे भारतीय कस्टडी में होगा।

सुरक्षा एजेंसियां अब अनमोल से पूछताछ करके बिश्नोई गैंग के इंटरनेशनल फंडिंग, हथियारों की सप्लाई, और क्राइम के ‘ब्लूप्रिंट’ के बारे में अहम जानकारी हासिल करेंगी। यह कार्रवाई न सिर्फ इन हाई-प्रोफाइल मामलों को सुलझाने में मदद करेगी, बल्कि भारत से ऑपरेट हो रहे इंटरनेशनल गैंगस्टर नेटवर्क की कमर तोड़ने में भी एक बड़ा कदम साबित होगी। अब देखना यह है कि यह ‘इंटरनेशनल ऑपरेशन’ देश के अंदर कितने ‘राज’ खोलता है!

ईरान? अब Free Entry नहीं… Visa लगाओ वरना Border से ही Bye-Bye!

Related posts

Leave a Comment