Bihar Election: जीतन राम मांझी के विधायक पर जानलेवा हमला, तोड़ा हाथ

अजमल शाह
अजमल शाह

गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब HAM पार्टी के विधायक व प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पर दिघौरा गांव में जनसंपर्क के दौरान हमला हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जैसे ही प्रचार कार्यक्रम चल रहा था, अचानक माहौल बिगड़ गया — और चुनावी भाषण की जगह गोलियों की आवाज़ और पत्थरों की बारिश शुरू हो गई।

सड़क की बात सड़क पर ही उतर आई!

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर डॉ. अनिल कुमार से सवाल किए। जो शुरू हुआ “सड़क कब बनेगी?” से, वो खत्म हुआ “किसका सिर फूटेगा?” पर। चर्चा इतनी गर्म हुई कि देखते-देखते भीड़ में मौजूद कुछ शरारती तत्वों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी।

प्रत्याशी घायल, समर्थक लहूलुहान

हमले में डॉ. अनिल कुमार के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। पत्थर लगने से उनका हाथ टूट गया और सिर पर गहरी चोट आई।
कई समर्थक भी घायल हुए हैं और वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस पहुंची, पर जवाब नहीं

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लेकिन अब तक हमलावरों की पहचान या हमले के कारण पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि चुनाव आते ही इलाके में तनाव बढ़ गया है, और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

सियासी साइड इफेक्ट्स

इस हमले ने टिकारी विधानसभा में राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है। जहां समर्थक इसे “विपक्ष की साजिश” बता रहे हैं, वहीं विपक्ष कह रहा है — “जनता सवाल करे तो गोली नहीं, जवाब दीजिए!”
चुनाव आयोग और प्रशासन पर अब कानून-व्यवस्था संभालने का भारी दबाव है।

जिस जनसंपर्क का मकसद था जनता से ‘दिल’ जोड़ना, वो निकल गया “पत्थर जोड़ने” का कार्यक्रम। अब सवाल ये है — क्या बिहार का चुनाव मैदान बनेगा “एक्शन मूवी का सेट”?

लालटेन छूटी, कमल खिला — प्रतिमा कुशवाहा का RJD से BJP ट्रांज़िशन

Related posts

Leave a Comment