
28 जनवरी 2026 की सुबह महाराष्ट्र के लिए एक ऐसी खबर लेकर आई जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। सूबे के कद्दावर नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) अब हमारे बीच नहीं रहे। जिला परिषद चुनाव के प्रचार के लिए अपने गढ़ बारामती जा रहे अजित पवार का चार्टर्ड विमान लैंडिंग के समय तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
लैंडिंग से ठीक पहले हुआ काल का प्रहार
जानकारी के मुताबिक, अजित पवार आज बारामती में चार बड़ी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे। उनका विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंड करने ही वाला था कि तभी अचानक संतुलन बिगड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो विमान में आग लग गई और वह क्रैश हो गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विमान का मलबा काफी दूर तक फैल गया।
पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया शोक
इस राष्ट्रीय क्षति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में राजकीय शोक की घोषणा कर दी है।

अजित पवार: एक युग का अंत
‘दादा’ के नाम से मशहूर अजित पवार न केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के एक धड़े के प्रमुख थे, बल्कि महाराष्ट्र की सियासत की धुरी भी थे। बारामती से उनका नाता अटूट था और यह विडंबना ही है कि जिस क्षेत्र को उन्होंने सजाया-संवारा, वहीं उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
हादसे से जुड़े मुख्य बिंदु (Quick Glance):
- समय: सुबह लगभग 8:45 से 9:00 बजे के बीच।
- स्थान: बारामती एयरपोर्ट के पास।
- कुल मौतें: 6 (अजित पवार, 1 PSO, 1 अटेंडेंट और 2 पायलट)।
- वजह: शुरुआती जांच में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी (Technical Snag) बताई जा रही है।
