प्रेम में पड़े, जेल में जले… और अब कत्ल के खेल में निकले

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

जहां दुनिया में प्यार को मंदिर कहा जाता है, वहीं अहमदाबाद के शाहपुर में एक कपल ने इस पवित्र भावना को सीधा क्राइम पेट्रोल के स्क्रिप्ट में तब्दील कर दिया।

नीलम और बदरुद्दीन – नाम से मासूम, काम से घातक। इनकी प्रेम कहानी न Tinder पर शुरू हुई, न Instagram DMs में – बल्कि जेल की चारदीवारी में पनपी। एकदम OG अंदाज में।

“मेरी बीवी की तरफ क्यों देखता है?” – और वार शुरू!

घटना का लीड डायलॉग किसी बॉलीवुड स्क्रिप्ट से कम नहीं था। सोमवार रात बदरुद्दीन ने होमगार्ड किशन पर सड़क के बीचोबीच चिल्लाते हुए हमला किया – “मेरी बीवी को क्यों देखता है?”

कहना न होगा, possessiveness की इससे बड़ी मिसाल शायद सिर्फ शेक्सपियर के Othello में ही मिलती है।

क्राइम कपल का बैकस्टोरी – “रब ने बना दी जोड़ी (in Jail)”

पुलिस की पूछताछ में जो खुलासा हुआ, वो सीधे “जेल का शाहरूख-सलाखों की काजोल” जैसा निकला। दोनों की पहली मुलाकात जेल में हुई थी – अलग-अलग अपराधों के लिए बंद थे, लेकिन अपराधों से अधिक आंखों का अपराध असर कर गया।

रिहाई के बाद न प्यार छूटा, न अपराध। कपल ने साथ-साथ चोरी की, डकैती डाली और अब… हत्या तक कर दी।

“CCTV देख रहा है सबकुछ” – और क्राइम ब्रांच ने कर दिया गेम ओवर

क्राइम ब्रांच ने CCTV फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस से महज कुछ घंटों में Romeo-Juliet turned Bonnie-Clyde को दबोच लिया।
गिरफ्तारी नरोड़ा इलाके से हुई – और कपल अब फिर वहीं पहुंचा जहां प्यार शुरू हुआ था – जेल!

बदरुद्दीन का क्राइम CV – 14 केस, कोई स्किल छोड़ नहीं रखा

पुलिस के अनुसार बदरुद्दीन के खिलाफ 14 केस दर्ज हैं। चोरी, हमला, डकैती, हथियार रखना… मानो उसने YouTube पर “Top 10 Crimes You Must Try Before 30” वाला वीडियो देख रखा हो।

जब प्यार कानून तोड़ता है, तो कहानी Netflix की नहीं, FIR की बन जाती है।
एक बार फिर ये साबित हो गया कि “जहां रोमांस जेल में शुरू हो, वहां एंडिंग Happy नहीं होती।” प्यार करना गुनाह नहीं… लेकिन Criminal Code के तहत आता है अगर आप चाकू लेकर चलें।

PMs, Presidents & Superpowers: जब नेता बनें अवेंजर्स

Related posts

Leave a Comment