
लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सबिया बानो नामक महिला को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया, मारपीट की और यहां तक कि जिंदा जलाने की धमकी दी।
डिफेंस डिप्लोमेसी- जब भारत ने चुपचाप पाकिस्तान की कमर तोड़ दी
2021 में हुई थी शादी, 10 लाख खर्च कर दिया था मायका पक्ष
सबिया बानो की शादी 2021 में काकोरी निवासी मोहम्मद रिजवान से हुई थी। परिवार ने सामर्थ्य अनुसार दहेज भी दिया, जिसमें नगद और सामान शामिल था। शुरुआती कुछ महीने ठीक रहे लेकिन फिर शुरू हुआ उत्पीड़न का सिलसिला।
कार, AC और 3 लाख रुपये की डिमांड बनी काल
ससुराल वालों ने आरोप लगाया कि “कम दहेज” मिला है और इसके बाद उन्होंने AC, एक कार और 3 लाख रुपये नगद की मांग रख दी। सबिया ने सोचा कि वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा, लेकिन उत्पीड़न का स्तर और बढ़ता चला गया।
बेटी के जन्म के बाद भी नहीं थमी प्रताड़ना
2022 में सबिया ने एक बेटी को जन्म दिया। कुछ वक्त के लिए घर में शांति रही, लेकिन फिर 2023 में प्रताड़ना ने फिर से रफ्तार पकड़ी। जुलाई 2023 में मारपीट हुई और मामला महिला थाने में पहुंचा।
समझौते का नाटक और दोबारा उत्पीड़न
कथित समझौते के बाद सबिया को वापस ससुराल लाया गया। लेकिन कुछ ही समय में फिर वही कहानी दोहराई गई। भूखा रखना, गाली देना, मारना — सब रोज़मर्रा का हिस्सा बन गया।
जब मिट्टी का तेल लाने की बात हुई…
2024 के जुलाई में, सास जमीला खातून ने कहा, “इसका किस्सा खत्म कर दो, जला दो इसे!” पीड़िता के मुताबिक, ससुराल वालों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। डर से कांपती सबिया ने 112 पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर उसे बचाया।
गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
महिला थाना हजरतगंज में आरोपियों के खिलाफ धारा 85, 115(2), 352, 351(2), 3 व 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस केस की जांच में जुट गई है।