बिग बॉस के लिए शाहरुख बेहतर : सलमान खान


हलो यू पी ( 14 - 07- 2014 ) -  मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि शाहरूख खान अच्छी तरह रियालिटी शो बिगबॉस होस्ट कर सकते हैं। बिग बॉस सीजन 7 कुछ माह पूर्व ही समाप्त हुआ है और इस सीजन में सलमान खान ने होस्ट की भूमिका निभाई थी। सलमान ने इससे पूर्व भी बिगबॉस में होस्ट की भूमिका निभाई थी। 

सलमान ने शो के दौरान कहा था कि संभवत: वह इसके अगले सीजन को होस्ट नहीं करे। बॉलीवुड में चर्चा है कि बिग बॉस के निर्माता शो के 8 वें सीजन केलिये सलमान खान को मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सलमान अपनी बात पर अड़े हुए हैं। चर्चा है कि शो के 8 वें सीजन के लिए शाहरूख खान से भी बातचीत की जा रही है।

यदि सबकुछ सही रहा तो शारूख खान बिगबॉस में होस्ट की भूमिका निभा सकते हैं। सलमान खान ने कहा कि यदि मैं बिग बॉस सीजन 8 को होस्ट नहीं करता हूं तो शाहरूख खान इसे अच्छी तरह होस्ट कर सकते है।

संभावना है कि मैं सीजन 8 होस्ट कर सकता हूं लेकिन ऎसा नहीं भी संभव हो सकता है। उल्लेखनीय है कि बिग बॉस के अब तक 7 सीजन हो चुके हैं। अबतक अमिताभ बच्चन, सलमान खान, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और अरशद वारसी शो को होस्ट कर चुके हैं।

मूवी मसाला के सेक्‍शन

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन