रणवीर और कैटरीना अगले वर्ष कर सकते हैं शादी


हलो यू पी ( 28 - 03 - 2014 ) -  कैटरीना और रणबीर की फिल्में जब आती हैं तो उनके रोमांस के चर्चे होने लगते हैं। कुछ दिनों पहले दोनों के स्पेन के इबिजा बीच पर छुट्टियां मनाते फोटो भी सामने आऐ थे।

अब रणबीर और कैटरीना की फिल्में भले न आ रही हो, लेकिन इं‍डस्ट्री में इन दोनों के शादी करने के चर्चे जरूर हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बॉलीवुड का यह हॉट कपल अगले साल सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध सकता है। 

बताया जा रहा है कि रणबीर और कैटरीना की शादी न्यू ईयर ट्रिप के बाद कैट के रणबीर को दिए गए अल्टीमेटम का नतीजा है। दोनों के अमेरिका में न्यू ईयर साथ मनाने के बाद खबरें थीं कि कैटरीना, रणबीर पर शादी के लिए दबाव बना रही हैं। हालांकि इस खबर पर न रणबीर का कोई बयान आया है और न ही कैटरीना ने इस पर कुछ कहा है।

मूवी मसाला के सेक्‍शन

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन