हलो यू पी ( 12 - 05 - 2014 ) - बॉलिवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों काफी खुश हैं। दरअसल, एक बार फिर वह चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आने वाली फिल्म एक विलन का फर्स्ट लुक आउट हुआ है। यह फिल्म भी भट्ट कैंप की ही है और मोहित सूरी इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में श्रद्धा के अपीयरेंस को लेकर उन्हें काफी तारीफ मिल रही है।
वैसे, उनकी पिछली फिल्म आशिकी 2 को मिली जबर्दस्त सक्सेस के बाद श्रद्धा के पैर जमीन पर नहीं थे। खुद श्रद्धा का मानना है कि अपनी शुरुआती फिल्म, यानी तीन पत्ती, की असफलता के बाद वह काफी निराश हो गई थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। वह अपने सक्सेस के लिए लगातार कोशिश करती रहीं। तब आशिकी 2 हिट हुई।
यही नहीं, अब श्रद्धा की झोली में फिल्म एबीसीडी का सीक्वल भी है। इस फिल्म में श्रद्धा वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं और इसे रेमो डिसूजा डायरेक्ट करने वाले हैं। प्रभु देवा भी इस फिल्म में अहम रोल निभाने वाले हैं। अब देखना यह है कि इन दोनों ही फिल्मों में श्रद्धा को कितना पसंद किया जाता है।