लीडर में फिर साथ दिखेंगे अमिताभ और जया बच्चन


हलो यू पी ( 06 - 05 - 2014 ) -   मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से पत्नी और जानीमानी अभिनेत्री जया बच्चन के साथ काम कर सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन दीपक सावंत लीडर नामक एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी को साइन किया गया है।

दीपक सावंत इससे पूर्व अमिताभ बच्चन को लेकर तीन भोजपुरी फिल्म गंगा, गंगोत्री और गंगादेवी बना चुके हैं। गंगा देवी में जया बच्चन ने भी प्रमुख किरदार निभाया था। चर्चा है कि लीडर में अमिताभ और जया के अलावा गुलशन ग्रोवर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी उस आम आदमी के इर्दगिर्द घूमेगी जो एक अन्यायी नेता से लड़ने के लिए राजनीति में प्रवेश करता है। इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर नेता जबकि अमिताभ बच्चन आम आदमी की भूमिका साकार करते नजर आएंगे। इस फिल्म को अभिषेक चड्ढा निर्देशित करेंगे।

अभिषेक चड्ढा ने गंगा, गंगोत्री और गंगा देवी का निर्देशन किया था। उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन ने जया भादुड़ी के साथ बंशी बिरजू, एक नजर, जंजीर, अभिमान, मिली, चुपके चुपके, शोले, सिलसिला, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में काम किया है।

मूवी मसाला के सेक्‍शन

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन