हलो यू पी ( 12 - 03 - 2014 ) - इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चरण के मैच संयुक्त अरब अमीरात में होंगे जबकि बांग्लादेश को कुछ मैचों के लिए स्टैंडबाइ रखा गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज यह फैसला करके 16 अप्रैल से एक जून तक होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट के स्थानों को लेकर पिछले कुछ समय से लग रही अटकलबाजी भी समाप्त कर दी।
आम चुनावों के कारण इस टूर्नामेंट के कुछ मैच विदेशों में होंगे लेकिन 13 मई के बाद आखिरी चरण के मैच भारत में ही आयोजित किये जाएंगे। बीसीसीआई ने हालांकि सरकार से एक मई के बाद देश में ही मैचों के आयोजन की अनुमति मांगी है।
भारत में इस टूर्नामेंट की जल्द वापसी तभी संभव हो पाएगी जबकि सरकार उन राज्यों में सुरक्षा मुहैया कराने पर सहमत
हो जाती है जहां कि तब तक चुनाव संपन्न हो जाएंगे।
बोर्ड सचिव संजय पटेल ने बयान में कहा, बीसीसीआई को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 2014 का आईपीएल सत्र बुधवार 16 अप्रैल 2014 से शुरू होकर रविवार एक जून 2014 को समाप्त होगा।
टूर्नामेंट के शुरूआती चरण के मैच 16 से 30 अप्रैल के बीच यूएई के तीन स्थानों अबुधाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे।
बीसीसीआई ने कहा, बुधवार 16 अप्रैल से बुधवार 30 अप्रैल तक कम से कम 16 मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। बीसीसीआई आईपीएल के कुछ मैचों की मेजबानी के लिए अपना पूरा सहयोग देने की पेशकश करने के लिये एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और उसके अध्यक्ष एचएच शेख नाहयान मबारक अल नाहयान तथा यूएई सरकार का आभारी है।