हलो यू पी ( 06 - 05 - 2014 ) -
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट संघ को निलंबित कर दिया है। बीसीसीआई ने क्लॉज 32 के तहत आरसीए के खिलाफ कार्रवाई की है। आज ही आरसीए के चुनावी नतीजों का ऐलान किया गया है, जिसमें आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को अध्यक्ष चुना गया। बीसीसीआई शुरू से ही ललित मोदी की वापसी का विरोध कर रही थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद आखिरकार ललित मोदी की जीत का ऐलान किया गया।
आज अर्से बाद आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के लिए अच्छी खबर आई। ललित मोदी ने राजस्थान क्रिकेट संघ यानी आरसीए के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। सुप्रीम कोर्ट के पर्यवेक्षक की निगरानी में घोषित चुनाव नतीजे में मोदी को जीत हासिल हुई। इसे एन श्रीनिवासन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
परिणाम आज सुबह 10 बजे जयपुर में घोषित किए गए। सुप्रीम कोर्ट के पर्यवेक्षक ने आरसीए एकेडमी में परिणाम की घोषणा की। 33 में 28 जिला संघों के समर्थन के दावे के चलते पहले ही ललित मोदी का आरसीए अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था। आरसीए के चुनाव पिछले साल 19 दिसंबर को हुए थे।
बीसीसीआई के इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की वजह से अब तक नतीजे घोषित नहीं हो सके थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के परिणाम पर रोक हटाने के बाद आरसीए कार्यकारिणी के नतीजे के ऐलान का रास्ता साफ हुआ और मोदी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर ली।
हालांकि परिणाम की घोषणा के बाद भी बीसीसीआई और मोदी के बीच टकराव खत्म नहीं हुआ। बोर्ड ने तुरंत आरसीए को सस्पेंड कर दिया। बीसीसीआई ने चेतावनी दे रखी थी कि मोदी के निर्वाचित होने पर आरसीए के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।