फीफा कप की फुटबाल का पाकिस्तानी कनेक्शन


हलो यू पी ( 22 - 05 - 2014 ) -  पाकिस्तान को क्रिकेट-प्रेमी देश के रूप में जाना जाता है लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि ब्राजील में होने वाले आगामी फीफा वल्र्ड कप में जिन गेंदों का उपयोग किया जाएगा उनका निर्यात फीफा की वल्र्ड रैंकिंग में 159वें स्थान पर काबिज पाकिस्तान से किया गया है।

 जब वर्ल्ड कप का चीनी निर्यातक एडिडास 2014 वल्र्ड कप के लिए गेंदों की मांग पूरी नहीं कर पाया तब सियालकोट की एक कंपनी आगे आई और उसने इस संबंध में करार किया। जर्मन बुंडेसलिगा, फ्रांसीसी लीग और चैंपियंस लीग के लिए गेंदें तैयार कर चुकी इस कंपनी के मालिक ख्वाजा अख्तर वल्र्ड कप का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। अख्तर ने कहा कि मैंने 2006 वल्र्ड कप में दर्शकों के उत्साह को महसूस किया। मैंने इसी सपने के लिए लक्ष्य तय किया था। पूर्वी पाकिस्तान के शहर सियालकोट को एक समय फुटबॉल निर्माण के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी माना जाता था। वह प्रति वर्ष तीन करो़ड फुटबॉल का निर्यात करता था जो कि वैश्विक उत्पादन का 40 प्रतिशत था लेकिन हाल में भारत और चीन ने भी इसमें अपने पांव पसार लिए हैं।

खेलजगत क अन्य सेक्‍शन

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन