खत्म होगा इंतजार, 2015 में फिर भिड़ेंगे भारत पाक


हलो यू पी ( 17 - 05 - 2014 ) - लाहौर : एक बार फिर भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट श्रृंखलाएं शुरू होंगी।पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुाqष्ट की है कि दोनो के बीच छह श्रृंखलाएं खेलने पर सहमत बन गयी है।२००८ में मुंबई आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने पाक के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने से इंकार कर दिया था।उसके क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में भारत के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं।पाक को अगले आठ वर्षों में चार श्रृंखलाओं की मेजबानी की उम्मीद है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा कि पाक के लिये २०१५ से २०२३ के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अनुसार उसे भारत के साथ ६ सीरीज खेलनी हैं, जिनमें से चार की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। उन्होंने कहा कि इन ६ सीरीजों में १४ टेस्ट, ३० एकदिवसीय और १२ टी२० अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। पीसीबी को उम्मीद है कि इन श्रृंखलाओं के लिये शीघ्र ही लिखित में कानूनी करार हो जाएगा। 

खेलजगत क अन्य सेक्‍शन

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन