पंत के बल्ले से निकला रिकॉर्ड… लॉर्ड्स में छक्कों की बारिश-

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर चल रहा है, लेकिन इतिहास बन चुका है – और वो भी छक्कों के दम पर।

एयर इंडिया विमान हादसा: कट-ऑफ़ की गुत्थी क्या कभी सुलझेगी

जी हां, ऋषभ पंत ने 35 छक्के जड़कर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज बनने का खिताब हासिल कर लिया है।
और सबसे मजेदार बात? उन्होंने सर विवियन रिचर्ड्स जैसे लीजेंड को पीछे छोड़ दिया – और वो भी स्टाइल में!

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के – टॉप 5 लिस्ट

रैंक खिलाड़ी छक्के
1 ऋषभ पंत 35
2 विव रिचर्ड्स 34
3 टिम साउदी 30
4 यशस्वी जायसवाल 27
5 शुभमन गिल 26

टेस्ट क्रिकेट अब बोरिंग नहीं, बाउंड्री वाला फॉर्मेट बन चुका है।

पंत का छक्का स्टाइल: “जब डर लगे, तो और जोर से मारो”

ऋषभ पंत की बैटिंग देखकर माइक ब्रेयरली भी सोच में पड़ जाएं कि ये टेस्ट है या IPL का नेट सेशन?
पंत का फॉर्मूला सिंपल है – “अगर गेंदबाज़ स्विंग करा रहा है, तो उसे स्टैंड में भेज दो!”

उनकी 35वीं छक्का आते ही स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों ने “Pant-mania” को सेलिब्रेट किया – और इंग्लिश फील्डर ने शायद एक बार फिर बाउंड्री लाइन पर Google किया होगा: “Pant कौन है और ये टेस्ट में इतना मारता क्यों है?”

यशस्वी-गिल भी रिकॉर्ड बुक में, ‘जनरेशन ज़ेड’ की छक्का पार्टी

पंत के पीछे यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी पीछे नहीं हैं।

  • जायसवाल ने सिर्फ कुछ ही टेस्ट में 27 छक्के मारकर बता दिया कि उन्हें “क्रिकेट में धैर्य” का मतलब पता नहीं।

  • वहीं गिल ने भी 26 छक्कों के साथ इस लिस्ट में एंट्री ली है और संकेत दिया है – “हम भी पंत की गली से हैं।”

लॉर्ड्स में IND vs ENG टेस्ट Head to Head – भारत को इतिहास रचने की ज़रूरत

कुल टेस्ट (लॉर्ड्स): 19

  • इंग्लैंड जीते: 12

  • भारत जीते: 3

  • ड्रॉ: 4

इंग्लैंड का लॉर्ड्स में कुल टेस्ट रिकॉर्ड:

  • कुल मुकाबले: 145

  • जीते: 59

  • हारे: 35

  • ड्रॉ: 51

मतलब साफ है – लॉर्ड्स इंग्लैंड का मैदान है, लेकिन छक्के अब इंडिया के नाम हैं।

भारत की प्लेइंग XI @ लॉर्ड्स टेस्ट

KL राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, बुमराह, आकाश दीप, सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

पंत के बल्ले से निकला इतिहास – और इंग्लैंड के बॉलर बोले “बस कर भाई”

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में वो कर दिखाया जो पहले सिर्फ टी20 और वनडे में होता था –
“बोल्ड की जगह, बॉउंड्री का बोलबाला!”

अब देखना ये है कि सीरीज़ के बचे दो मैचों में पंत अपनी छक्कों की गिनती 50 तक पहुंचाते हैं या फिर इंग्लैंड के गेंदबाज़ नई गेंद की जगह नया प्लान लेकर आते हैं।

“छांगुर बाबा पाताल से बाहर, मौर्य का तंज – मोदी युग की सफाई में सब सामने

Related posts

Leave a Comment