50% टैरिफ? लूला बोले- ट्रंप जी, ये ब्राज़ील है, झुकता नहीं

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूईस इनासियो लूला डा सिल्वा ने अमेरिका द्वारा लगाए जाने वाले भारी टैरिफ़ को लेकर दो टूक कहा है — “हम तैयार हैं, जवाब देंगे!”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से ब्राज़ील पर 50% टैरिफ़ लागू करने का एलान किया है। ये किसी एक्सपोर्ट पॉलिसी का हिस्सा नहीं, बल्कि राजनीतिक नाराज़गी का उपजता फल है।

बंगाली बोले तो बांग्लादेशी? बिजली काटो, पर तर्क तो जोड़ लो

टैरिफ़ की जड़: बोले ट्रंप, ‘बोल्सोनारो के साथ किया गलत!’

ट्रंप ने दावा किया कि ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ, इसलिए अब वो “प्याले में तूफ़ान” नहीं, सीधे 50% टैरिफ़ के तूफ़ान से बदला लेंगे।

मज़े की बात यह है कि बोल्सोनारो इस समय खुद ही 2022 चुनाव नतीजों को पलटने की साजिश में आरोपी हैं।

लूला बोले – ‘इकॉनमी से खेलोगे तो जवाब भी मिलेगा’

लूला डा सिल्वा ने कहा कि ब्राज़ील अमेरिकी दबाव से डरने वाला नहीं है।

“हम अमेरिकी टैरिफ़ का मुक़ाबला करने को तैयार हैं। हमारे पास अपने लोगों और व्यापार की रक्षा करने की पूरी क्षमता है।”

यानी ये कोई “लैटिन लव स्टोरी” नहीं, बल्कि इंटरनेशनल इकॉनमिक थ्रिलर बनती जा रही है।

ब्राज़ील-अमेरिका व्यापार संबंध: दोस्ती में दरार?

ब्राज़ील अमेरिका का 15वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
अमेरिका ब्राज़ील से आयात करता है:

  • खनिज ईंधन

  • एयरक्राफ्ट

  • मशीनरी

अब 50% टैरिफ लगते ही ये सभी चीजें “Made in Brazil” से “Too Expensive to Import” हो सकती हैं।

जयराम रमेश का कटाक्ष: “सुपर फ्रीक्वेंट फ्लायर पीएम मोदी अब देश में

Related posts

Leave a Comment