
अगर आप अब तक यही सोचते रहे कि दुबई में गोल्डन वीजा पाने के लिए या तो बुर्ज खलीफा में फ्लैट खरीदो, या करोड़ों का बिजनेस शुरू करो – तो ये खबर आपके लिए है:
अब बस 23.30 लाख की फीस भरो, बैकग्राउंड क्लियर हो और सोशल मीडिया पर ज़्यादा ट्रोलिंग न की हो, तो आपको भी मिल सकता है गोल्डन वीजा!
एलन मस्क की अमेरिका पार्टी तोड़ेगी अमेरिकी राजनीति की दो-दलीय व्यवस्था?
‘नॉमिनेशन बेस्ड वीजा’: अब गोल्डन वीजा मिलेगा “राय से”, “रायद ग्रुप” से!
UAE ने गोल्डन वीजा नियमों को नरम करते हुए एक नई सर्विस शुरू की है, नॉमिनेशन बेस्ड गोल्डन वीजा।
मतलब अब आपको सिर्फ निवेश या प्रॉपर्टी नहीं, बल्कि “काबिल” समझा जाना है।
और ये काबिलियत तय करेगा रायद ग्रुप, जो अब भारत और बांग्लादेश से 5000 लोगों का नॉमिनेशन हर 3 महीने में करेगा। सोचिए, अब तक आप रिश्वत देकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते थे, अब 23 लाख देकर पूरे जीवन का वीजा मिल सकता है!
सोशल मीडिया फीड भी बनेगा वीजा का “चरित्र प्रमाण पत्र”
रायद ग्रुप के निदेशक रायद कमाल अयूब ने कहा कि आवेदनकर्ता का पूरा बैकग्राउंड चेक होगा।
-
कहीं कोई FIR तो नहीं?
-
कहीं मनी लॉन्ड्रिंग में तो नाम नहीं?
-
और हां… फेसबुक-इंस्टा पर क्या डालते हो, वो भी देखा जाएगा!
तो अब अगली बार “दुबई की शराब” या “पाम जुमैरा पर पार्टी” वाली रील डालने से पहले दो बार सोच लीजिए, वरना गोल्डन वीजा की जगह ब्लैकलिस्ट मिल सकती है।
भारत के लिए VIP ट्रीटमेंट – दुबई ने कहा, “आप आइए, हमें विश्वास है!”
इस नई नीति में भारत और बांग्लादेश को स्पेशल ट्रीटमेंट मिला है। UAE समझ गया है कि भारत में लोग “सपनों की उड़ान” भरने को तैयार हैं, बस VISA मिल जाए।
इसलिए पहले भारतीयों को बुलाओ, फिर चेक करो कि कोई “नेटफ्लिक्स वाले घोटाले” में तो नहीं है।
फीस क्या है? बस ₹23.30 लाख! यानी “गोल्डन वीजा” का असली मतलब — गोल्ड खर्च करो!
अगर आप सोच रहे हैं कि ये वीजा मुफ़्त में मिलेगा, तो आपकी मासूमियत दुबई में जगह नहीं बना पाएगी। 23.30 लाख रुपए की फीस देकर आप “बिना प्रॉपर्टी, बिना बिजनेस” ज़िंदगीभर UAE में रह सकते हैं — मतलब एक EMI में तो इंडिया में घर नहीं मिलेगा, लेकिन दुबई का address ज़रूर मिल सकता है!
क्या अब वीजा के लिए भी सोशल मीडिया “इंटरव्यू” होगा?
आवेदनकर्ता से पूछा जाएगा:
-
आपने ट्विटर पर “UAE is boring” तो नहीं लिखा?
-
क्या आप ‘काम’ करने के लिए आ रहे हैं, या सिर्फ इंस्टा रील्स के लिए?
-
क्या आपने ‘बिल गेट्स बनना है’ वाले मोटिवेशनल वीडियो देखे हैं?
अगर हां… तो बैकग्राउंड क्लियर!
भारत से दुबई का टिकट अब पहले से आसान… लेकिन टिकट से पहले TikTok साफ़ रखो!
UAE ने गोल्डन वीजा के रास्ते तो खोले हैं, लेकिन एंट्री से पहले “बैकग्राउंड इम्यूनिटी” चाहिए। तो दोस्तों, अब गोल्डन वीजा के सपनों को उड़ान दो, बस याद रखो— पोस्टिंग सोचकर करो, क्योंकि अब इंस्टा भी पासपोर्ट कंट्रोल का हिस्सा है।