
ग़ज़ा पट्टी में जारी संघर्ष के बीच हमास ने अमेरिका द्वारा पेश किए गए नए युद्धविराम और बंधक रिहाई के प्रस्ताव पर ‘सकारात्मक प्रतिक्रिया’ दी है। हमास की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि संगठन तुरंत वार्ता के लिए तैयार है।
रूस का हमला: 539 ड्रोन, 11 मिसाइलें, ट्रंप-पुतिन बातचीत के बाद बढ़ा तनाव
प्रस्ताव की रूपरेखा स्वीकार, लेकिन बदलाव भी मांगे
फ़लस्तीनी अधिकारी ने जानकारी दी कि हमास ने अमेरिका के प्रस्ताव की बुनियादी रूपरेखा को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, संगठन ने कुछ बिंदुओं पर संशोधन की मांग भी की है, जिसके बिना अंतिम समझौता संभव नहीं होगा।
ट्रंप का बयान: इसराइल तैयार, अब बारी हमास की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इसराइल 60 दिन के युद्धविराम की शर्तें स्वीकार कर चुका है। उन्होंने हमास से भी अपील की कि वह इस प्रस्ताव को माने। ट्रंप ने चेताया कि “अगर हमास इस प्रस्ताव को नहीं स्वीकार करता, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।”
अब निगाहें इसराइल और अमेरिका की प्रतिक्रिया पर
अब तक अमेरिका या इसराइल की ओर से हमास की सकारात्मक प्रतिक्रिया पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन हमास की वार्ता के लिए तत्परता ने कूटनीतिक हलचल तेज़ कर दी है।
उम्मीद की एक नई किरण
हमास का यह कदम संघर्षग्रस्त ग़ज़ा क्षेत्र में शांति की एक नई उम्मीद जगा रहा है। यदि प्रस्ताव में जरूरी बदलावों पर सहमति बनती है, तो क्षेत्र में लंबे समय से चल रहा युद्ध कुछ समय के लिए शांत हो सकता है।
चौचक स्टार्टअप आइडिया- “संस्कारी दिखना है? तो किराए पर दूल्हा लो!”