
उत्तर प्रदेश के चर्चित सोलर संयंत्र रिश्वत कांड में निलंबित IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी (विशेष जांच टीम) अब उनसे पूछताछ की तैयारी कर चुकी है।
चार्जशीट के बयान से खुला राज
पीड़ित के बयान के आधार पर चार्जशीट में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिससे अभिषेक प्रकाश की भूमिका संदेह के घेरे में है।
इन बयानों को आधार बनाते हुए SIT ने शासन को पत्र भेजा था, जिसमें पूछताछ की अनुमति मांगी गई थी।
शासन से मांगी गई जांच प्रगति की रिपोर्ट
एसआईटी ने हाल ही में शासन से यह भी पूछा है कि इस मामले में अब तक क्या प्रगति हुई है, और अब तक मिले साक्ष्य क्या कहते हैं।
शासन से जवाब मिलते ही SIT आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।
रिश्वत के बदले सोलर संयंत्र लगाने की मंजूरी का मामला
इस केस में अभिषेक प्रकाश पर आरोप है कि सोलर संयंत्र की अनुमति दिलाने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए, अधिकारी को पहले ही निलंबित कर दिया गया है।
क्या कहते हैं जांच से जुड़े सूत्र?
-
SIT सूत्रों का दावा है कि मौजूद सबूतों और गवाहों के बयान काफी ठोस हैं।
-
पीड़ित पक्ष ने जो रिकॉर्ड पेश किए, वे जांच को निर्णायक दिशा में ले जा सकते हैं।
आगे की कार्रवाई पर टिकी निगाहें
IAS अभिषेक प्रकाश के खिलाफ पूछताछ की प्रक्रिया अब लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। अब देखना होगा कि SIT की यह पूछताछ रिश्वत कांड में और कितनी परतें खोलती है।