
भारत और दुनिया भर से आज की सबसे अहम ख़बरें जो सीधे आपके जीवन से जुड़ी हैं—चाहे बात हो क्रिकेट मैदान से उठे बुमराह विवाद की, मेरठ में मेडिकल कॉलेज पर CBI की छापेमारी की, या लखनऊ में बनने जा रहे पहले बायो-डाइवर्सिटी पार्क की।
गिल के शानदार शतक के बावजूद जसप्रीत बुमराह के ‘आराम’ ने क्रिकेट हलकों में बहस छेड़ दी है, वहीं जौनपुर में टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग ने एक बड़ा हादसा टालने की दास्तान पेश की। इसके अलावा लखनऊ में हुए डबल मर्डर, प्रयागराज में उपद्रवियों की गिरफ्तारी और NCR मेडिकल कॉलेज की मान्यता में हुए कथित घोटाले ने सुर्खियां बटोरीं।
हर क्षेत्र से जुड़ी, असरदार और भरोसेमंद खबरों का यह दैनिक अपडेट आपके लिए एक नज़र में।
गिल चमके, बुमराह छूटे! एजबेस्टन टेस्ट में गरमा-गरमी
1. बुमराह को आराम देने पर मचा बवाल, गिल का शतक चर्चा में
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह को आराम देने के फैसले पर रवि शास्त्री और ब्रॉड ने तीखी प्रतिक्रिया दी। गिल ने शानदार शतक जड़कर टीम को संभाला, लेकिन चयन पर बहस जारी रही।
2. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव डॉ. मनोज पंत को सेवा विस्तार
केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी सरकार के आग्रह पर IAS डॉ. मनोज पंत को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया। वे अब 31 दिसंबर 2025 तक मुख्य सचिव बने रहेंगे।
3. GST में बड़ा बदलाव संभव, 12% टैक्स स्लैब हट सकता है
केंद्र सरकार 12% GST स्लैब को हटाकर उसे 5% में समाहित करने पर विचार कर रही है। अगली काउंसिल बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला।
4. लखनऊ में लेफ्टिनेंट कर्नल को थप्पड़ मारने वाला इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
तेलीबाग में एक लेफ्टिनेंट कर्नल को थप्पड़ मारने वाले इंस्पेक्टर विनय कुमार सरोज को लाइन हाजिर किया गया। PGI थाने में FIR दर्ज।
5. जौनपुर में टूरिस्ट बस में लगी आग, 14 यात्रियों ने बचाई जान
दिल्ली से वाराणसी जा रही बस के डीजल टैंक से रिसाव के चलते आग लगी। बस जलकर खाक हो गई, लेकिन यात्री समय रहते कूदकर बच गए।
6. मेरठ में NCR मेडिकल कॉलेज पर CBI का शिकंजा
पूर्व MLC सरोजिनी अग्रवाल की बेटी शिवानी पर फर्जी फैकल्टी, मरीजों और बायोमेट्रिक में हेराफेरी के आरोप में केस दर्ज। भ्रष्टाचार के गहरे तार।
7. एलडीए नहीं बढ़ाएगा सेक्टर रेट, फ्लैट्स की कीमतें स्थिर
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने साफ किया कि उनकी संपत्तियों के सेक्टर रेट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी। DM सर्किल रेट का असर नहीं पड़ेगा।
8. लखनऊ: दामाद ने चाकू से सास-ससुर की हत्या की
आलमबाग थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते युवक ने सास-ससुर पर चाकू से हमला किया। दोनों की मौत, आरोपी गिरफ्तार।
9. प्रयागराज में बवाल के छह और आरोपित जेल भेजे गए
करछना के रहने वाले छह आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष अभय सिंह की तलाश जारी।
10. गोमती नगर में बनेगा लखनऊ का पहला बायो-डाइवर्सिटी पार्क
75 एकड़ जमीन पर जैव विविधता पार्क विकसित किया जाएगा। देसी व प्रवासी पक्षियों, बटरफ्लाई गार्डन और मेडिसिनल प्लांट्स से युक्त यह पार्क शहर का नया आकर्षण बनेगा।
3 जुलाई 2025 की ये खबरें देश, राजनीति, प्रशासन, खेल और समाज के हर कोने को छूती हैं। चाहे बुमराह पर विवाद हो, CBI की कार्रवाई, या फिर लखनऊ का जैव-विविधता पार्क — हर ख़बर का जनजीवन पर सीधा असर है।