‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला नहीं रहीं- देखिये खास वीडियो

Lalita Pradeep
Lalita Pradeep

टीवी और बॉलीवुड में पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। शुक्रवार देर रात हुए इस हादसे से इंडस्ट्री और फैन्स सदमे में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें हार्ट अटैक आया और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पति पराग त्यागी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां पराग का रोता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है।

28 जून – 5 जुलाई : बदल सकती है किस्मत, तैयार रहें इन बदलावों के लिए!

मरते दम तक कांटा लगा गर्ल कहलाना चाहती हूं – शेफाली का थ्रोबैक वीडियो वायरल

उनकी मौत के बाद एक पुराना इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शेफाली कहती हैं, “कभी नहीं… पूरी दुनिया में केवल एक ही कांटा लगा गर्ल हो सकती है और वह मैं हूं। मुझे यह टैग पसंद है और मैं मरते दम तक इसी नाम से जानी जाऊं।”

साल 2002 के आइकॉनिक म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली और इसी नाम से वह जीवन भर पहचानी गईं।

एक अधूरी ख्वाहिश: मां बनने का सपना

‘बिग बॉस 13’ में उन्होंने खुलासा किया था कि वह एक बेटी को गोद लेना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने प्रोसेस भी शुरू कर दिया था। लेकिन, यह सपना अधूरा रह गया, जिससे उनके फैंस बेहद भावुक हो गए हैं।

फिल्मी सफर: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक

शेफाली ने सिर्फ म्यूजिक वीडियो तक ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी काम किया। उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में स्पेशल अपीयरेंस दी थी। टीवी इंडस्ट्री में भी वह ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे शोज़ से चर्चा में रही थीं।

सेलेब्स ने जताया शोक

उनकी मौत पर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने शोक जताया है।
मीका सिंह ने लिखा, “मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है… हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्यारी दोस्त शेफाली जरीवाला हमें छोड़कर चली गईं। अभी भी यकीन नहीं हो रहा।”

अली गोनी, दिव्यांका त्रिपाठी, और अन्य सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।

शेफाली जरीवाला का जीवन ग्लैमर, मेहनत और जुनून से भरा था। वह न केवल अपनी पहली झलक में दिल जीत लेती थीं, बल्कि एक सशक्त महिला के रूप में अपनी पहचान छोड़ गईं। उनकी मुस्कान और आवाज़ हमेशा फैन्स के दिलों में जिंदा रहेगी।

बिहार राजनीति: कन्हैया बोले तेजस्वी तय, नीतीश खिस्के ना

Related posts