इंग्लैंड दौरे पर दहाड़ेगा युवा भारत! अंडर-19 टीम घोषित, सूर्यवंशी होंगे तुरुप का इक्का

Ajit Chandila
Ajit Chandila

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को इस बार टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि आईपीएल 2025 में धुआंधार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह दी गई है। अभिज्ञान कुंडु उपकप्तान होंगे।

भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल: आतंकवाद पर वैश्विक समर्थन

दौरा: 24 जून – 23 जुलाई 2025

इस दौरे के दौरान टीम एक वॉर्मअप मैच, पांच वनडे मुकाबले और एक मल्टीडे टेस्ट मैच खेलेगी। यह दौरा इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्राप्त करने का सुनहरा मौका होगा।

भारत की अंडर-19 टीम 2025:

  • आयुष म्हात्रे (कप्तान)

  • वैभव सूर्यवंशी

  • विहान मल्होत्रा

  • एम चवडा

  • राहुल कुमार

  • अभिज्ञान कुंडु (उपकप्तान)

  • हरवंश सिंह

  • कनिष्क चौहान

  • खिलन पटेल

  • हेनिल पटेल

  • युधाजित गुहा

  • प्रणव राघवेंद्र

  • मोहम्मद इन्नान

  • आदित्य राणा

  • अमोलजीत सिंह

वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए सुर्ख़ियों में रहे वैभव सूर्यवंशी अब इंटरनेशनल अंडर-19 मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। अगर वे इसी लय में खेले तो आने वाले वर्षों में भारत के सीनियर टीम के लिए भी संभावनाएं बन सकती हैं।

यह दौरा भारत की युवा ब्रिगेड के लिए एक बड़ा मौका है। इंग्लैंड जैसी कठिन परिस्थितियों में खेलना, उन्हें तकनीकी और मानसिक रूप से तैयार करेगा। बीसीसीआई का यह चयन आने वाले क्रिकेटिंग भविष्य की दिशा तय कर सकता है।

इजराइल से क्यों चिढ़ते हैं खाड़ी देश? अमेरिका का लाडला कैसे बना ताकतवर खिलाड़ी!

Related posts