भारत ने फिर ठोंका पाक को: बातचीत सिर्फ आतंकवाद और POK पर होगी

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी द्विपक्षीय बातचीत केवल और केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर ही होगी। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गुरुवार को दिल्ली में होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के दौरान यह तीखा बयान दिया।

सालार मसूद गाजी मेला विवाद: सुनवाई …अब 16 मई

“पाकिस्तान के पास आतंकवादियों की लिस्ट है, कार्रवाई करे” – जयशंकर

जयशंकर ने कहा –

“पाकिस्तान को अच्छी तरह पता है कि उसे क्या करना है। हमारे पास आतंकवादियों की सूची है, उन्हें सौंपना होगा। आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को खत्म करना होगा – तभी कोई सार्थक संवाद संभव है।”

सिंधु समझौता अब भी स्थगित रहेगा

उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता अभी भी स्थगित है और उसकी पुनर्समीक्षा जल्दबाज़ी में नहीं होगी।

“सिंधु समझौता स्थगित ही रहेगा। ये कदम पाकिस्तान की गैर-जिम्मेदाराना गतिविधियों का परिणाम है।”

वार्ता में कोई तीसरा देश नहीं

जयशंकर ने दो टूक कहा कि

“भारत और पाकिस्तान के बीच की बातचीत पूरी तरह द्विपक्षीय होगी। इसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं होगी, यह हमारी वर्षों पुरानी राष्ट्रीय नीति है।”

होंडुरास दूतावास उद्घाटन: भारत को वैश्विक समर्थन

होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के दौरान जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा –

“होंडुरास उन देशों में है जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत के साथ मजबूती से खड़े होने का साहस दिखाया। हम इस दोस्ती की सराहना करते हैं।”

पाकिस्तान को भारत की ‘NO-NONSENSE नीति’

जयशंकर के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत अब किसी तरह की नर्मी नहीं दिखाएगा। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक कोई डायलॉग नहीं—बस सख्त शब्द और स्पष्ट रेखाएं।

वार्ता नहीं, पहले नीयत बदलो पाकिस्तान

भारत अब सिर्फ ‘घंटियां बजाओ और दोस्ती करो’ की नीति से बाहर निकल चुका है। जयशंकर का यह बयान न केवल पाकिस्तान के लिए चेतावनी है, बल्कि भारत की नई विदेश नीति का आइना भी।

अवंतीपुरा मुठभेड़: त्राल में आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी – सुरक्षाबलों ने दी करारा जवाब

Related posts