
अब सिर्फ “Sorry Yaar” बोलकर माफी मांग ली तो काम नहीं चलेगा! अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो 2 सेकंड में “सॉरी बोल दिया ना यार!” कहकर निकल लेते हैं, तो ध्यान दें — रॉयल होलोवे यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन की लेटेस्ट रिसर्च आपके लिए ही है।
तालिबान का नया शाही फरमान: चेस खेला तो गुनहगार समझे जाओगे!
रिसर्च का खुलासा: “सॉरी” भी एक कला है!
शोधकर्ता शिरी लेव-आरि ने बताया कि “सॉरी” कहने का सही तरीका होता है। बस यूं ही हवा में “सॉरी” उछाल देने से सामने वाला भावनात्मक नुकसान का मुआवजा नहीं मानता। तो अगली बार सॉरी बोलें — तो दिल से, गिफ्ट के साथ और लंबे शब्दों में!
माफी मांगो… कुछ खर्च करके!
2009 की एक स्टडी के मुताबिक,
“अगर माफी के साथ कुछ खर्च किया जाए — जैसे एक चॉकलेट बॉक्स, फूल या ‘Sorry for breaking your heart’ वाला मग — तो माफी ज्यादा असरदार लगती है।”
यानि अब दिल तोड़ना सस्ता नहीं रहा… क्रेडिट कार्ड साथ रखें।
लिखो लंबा, रोओ थोड़ा
X पर हुए एक अध्ययन में पाया गया कि अगर आप “माफ करना, मेरी गलती थी” की बजाय “मैं अपनी इस भयंकर भूल पर अत्यंत खेद प्रकट करता हूँ…” जैसा कुछ लिखें, तो लोग मान लेते हैं कि आपने दिल से माफ़ी मांगी है।
जितना लंबा वाक्य, उतना गहरा अफसोस।

सॉरी बोलना भी अब UPSC जैसा सिलेबस हो गया
अब माफी भी कला, क्राफ्ट और कॉस्ट से भरी प्रक्रिया है:
-
“सॉरी” (Fail)
-
“सॉरी + गिफ्ट” (Pass)
-
“सॉरी + भावनात्मक निबंध + खर्चा” (Topper!)
“Sorry” अब शब्द नहीं, एक इन्वेस्टमेंट है!
अगली बार जब आप किसी दोस्त की बाइक का मिरर तोड़ दें या गर्लफ्रेंड का बर्थडे भूल जाएं, तो सिर्फ “सॉरी” कहकर जान न बचाएं… गिफ्ट, लंबा मैसेज और थोड़ी शर्म भी साथ लाएं।
Note to Self: माफ़ी मांगने में अगर पसीना न आए, तो वो माफ़ी नहीं – व्हाट्सएप फॉरवर्ड है।
पेट्रोल पंप पर बंद होंगे ऑनलाइन पेमेंट: महाराष्ट्र में 10 मई से UPI और कार्ड पेमेंट पर रोक
