
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। जहां एक ओर विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़े होने की बात कही है, वहीं कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर की गई एक विवादास्पद पोस्ट ने नया सियासी बवाल खड़ा कर दिया है।
लखनऊ में सीएम योगी से मिले सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह, राजनीतिक अटकलें तेज
कांग्रेस की पोस्ट बनी विवाद की जड़
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें “जिम्मेदारी के समय गायब” कैप्शन के साथ एक बिना सिर की तस्वीर दिखाई गई, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहनावे से मेल खा रही थी। बीजेपी ने इस पोस्ट को न सिर्फ “घृणास्पद” बल्कि “उकसावेपूर्ण” बताया।
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि यह इमेज “सर तन से जुदा” जैसे कट्टरपंथी विचारों को बढ़ावा देती है। उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने और प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा को परोक्ष रूप से उकसाने का आरोप लगाया।
बीजेपी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर पाकिस्तान समर्थक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि,
“कांग्रेस को भारतीयों की जान की कोई परवाह नहीं, वे आतंकवाद पर भी राजनीति करते हैं।”
उन्होंने कांग्रेस के नेताओं की पूर्ववर्ती टिप्पणियों का हवाला देकर कहा कि पार्टी बार-बार पाकिस्तान का पक्ष लेती आई है।
राहुल गांधी और खरगे की प्रधानमंत्री को चिट्ठी
वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
राहुल गांधी ने कहा कि,
“हम सभी भारतीय इस हमले से क्षुब्ध हैं। यह समय एकजुटता दिखाने का है, और संसद को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए।”
इसी तरह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी प्रधानमंत्री को पत्र भेजा जिसमें कहा गया कि, “यह सत्र आतंकवाद के खिलाफ हमारी इच्छाशक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनेगा।”
जहां एक ओर विपक्ष सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कर रहा है, वहीं कांग्रेस की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है।
इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच विचारधारात्मक टकराव साफ दिखाई दे रहा है। अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री विशेष सत्र बुलाने की मांग पर क्या निर्णय लेते हैं।
लखनऊ में सीएम योगी से मिलीं सपा की बागी विधायक पूजा पाल, सियासी अटकलें तेज