लखीमपुर अब पिछड़ा जनपद नहीं, यहां की धरती सोना उगलती हैः सीएम योगी

सीएम योगी ने 1622करोड़ की 373 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखीमपुर खीरी को विकास की नई सौगात दी। उन्होंने राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में 1622करोड़ की 373 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने ‘छोटी काशी’ गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी अब पिछड़ा जनपद नहीं है, बल्कि यहां की उर्वरा धरती सोना उगलती है।

बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ा रही है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तो लखीमपुर खीरी विकास में बहुत पीछे थे। मलेरिया यहां भय का प्रतीक होता था। दूधवा नेशनल पार्क था, लेकिन वहां पहुंचने का साधन नहीं थे। अब पलिया में एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का पैसा भी दिया गया है। सरकार यहां के बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसके लिए बाढ़ बचाओ के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने या नदी को चैनलाइज करने की कार्रवाई होगी। इसमें एनजीटी या किसी प्रकार की बाधा नहीं होगी। डबल इंजन सरकार यहां स्प्रिचुअल, ईको टूरिज्म समेत विकास को इतना बढ़ाएगी कि रोजगार की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े जनपदों में शामिल लखीमपुर खीरी की अत्यंत उर्वरा धरती सोना उगलती है।

यह भी पढ़ें:गंगा जल में 50 गुना रोगाणुओं को मारकर सेकेंडों में उसका आरएनए हैक कर ले रहा बैक्टीरियोफेज

लखीमपुर खीरी अब पिछड़ा जनपद नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखीमपुर खीरी अब पिछड़ा जनपद नहीं है। आज इस जनपद में लगभग 4500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास हुआ है। इसमें गोला गोकर्णनाथ मंदिर का कॉरिडोर और बलरामपुर चीनी मिल लिमिडेट द्वारा लगाया गया देश का पहला पीएलए प्लांट (बायो प्लास्टिक निर्माण) भी शामिल है। कुम्भी में 2850 करोड़ के प्लास्टिक प्लांट का भी शिलान्यास करके यहां आया हूं। आज लखीमपुर के पास केवल दूधवा नेशनल पार्क ही नहीं, बल्कि यहां मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ भी किया जा रहा है। विकास की ढेर सारी परियोजनाएं लखीमपुर खीरी के लोगों के जीवन को सुगम बनाएगी और रोजगार सृजन भी करेगी। यह सब मोदी जी के मार्गदर्शन में सरकार के सहयोग व जनप्रतिनिधियों के प्रयास से हुआ है।

सीएम ने प्रशासन को दिया निर्देश, जिनके घर गए हैं-उन्हें आवास की उपलब्ध कराएं सुविधा

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गोकर्णनाथ के पावन कॉरिडोर को बनाने के लिए बहुत सारे परिवारों को विस्थापित और दुकानों को हटाना पड़ा है। सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिया कि जिनके घर गए हैं, उन्हें आवास मिलना चाहिए। जिनकी दुकान गई है, उन्हें व्यवस्थित तरीके से दुकानें बनाकर आवंटित की जाएं। सरकार का उद्देश्य किसी को उजाड़ना नहीं, बल्कि सुंदरीकरण के साथ लोगों के जीवन को सुगम बनाना है और सरकार इस दिशा में कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना

कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना भी की। सीएम ने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जनसभा में कहा कि महाशिवरात्रि के ठीक पहले यहां आने, छोटी काशी में बाबा के पूजन और इस मंदिर को बाबा विश्वनाथ धाम की तर्ज पर कॉरिडोर के रूप में विकसित करने के कार्य को आगे बढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

सीएम ने नागरिकों से कहा कि शिवरात्रि पर जब दर्शन कर आपको बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हो, तब मैं भी उस आशीर्वाद में शामिल हो जाऊं। सीएम ने पूर्व विधायक अरविंद गिरि (स्मृतिशेष) को भी याद किया, बोले कि उनका सपना साकार हो रहा है। उनकी आत्मा को शांति मिल रही है।कार्यक्रम में पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, विधायक अमन गिरि, हरविंदर कुमार साहनी ‘रोमी’, सौरभ सिंह ‘सोनू’, शशांक वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, लोकेंद्र प्रताप सिंह, योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:प्रयागराज में आस्था और कुंभी में निवेश के महाकुम्भ को देश देख रहा : सीएम योगी

Related posts