नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अगले वित्त वर्ष के बजट में रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए है और 17,500 साधारण डिब्बे, 200 वंदे भारत और 100 अमृत भारत ट्रेनें बनाने जैसी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
वैष्णव ने वित्त वर्ष 2025-26 का आम वजट पेश होने के वाद यहां रेल भवन में संवाददाताओं से बातचीत में रेलवे के लिए आवंटित परियोजनाओं एवं भावी परिव्यय की जानकारी दी। उन्होंने कहा, वजट में 4.6 लाख करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं शामिल की गई है, जो चार से पांच साल में पूरी हो जाएंगी।
100 अमृत भारत व 50 नमो भारत ट्रेनें भी बनाई जाएंगी : वैष्णव
मंत्री ने कहा, नई अमृत भारत ट्रेनों के साथ हम कम दूरी वाले कई अन्य शहरों को भी जोड़ने का काम करेंगे।
ट्रेनों के भीतर सामान्य श्रेणी वाले डिब्बों की किल्लत के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव ने कहा, आने वाले वर्षो में इस तरह के 17,500 डिब्बों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। वैष्णव ने कहा, साधारण डिब्बों का निर्माण पहले से ही चल रहा है और 31 मार्च के अंत तक 1400 ऐसे डिब्बे वनकर तैयार हो जाएंगे।
अगले वित्त वर्ष में हमारा लक्ष्य 2000 साधारण डिब्बे बनाना है। इसके साथ 1000 नए फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा, रेलवे 31 मार्च, 2025 तक माल दुलाई क्षमता से संबंधित एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रही है। उन्होंने कहा, हम 31 मार्च तक 1.6 अरव टन माल ढोने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे और भारतीय रेल दुनिया में माल ढुलाई के मामले में चीन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।