“भारत से पंगा, अब पड़ेगा महंगा! बांग्लादेश क्रिकेट को करोड़ों का झटका”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

बांग्लादेश क्रिकेट के लिए हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। BCCI और भारत से टकराव अब सिर्फ डिप्लोमैटिक या क्रिकेट बोर्ड तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका सीधा असर खिलाड़ियों की कमाई और ब्रांड वैल्यू पर पड़ने लगा है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले बांग्लादेश टीम पर एक और बड़ी गाज गिर चुकी है।

भारत में खेलने से इनकार, ICC ने दिखाई सख्ती

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 (भारत में प्रस्तावित) को लेकर सिक्योरिटी का हवाला देते हुए भारत में खेलने से इनकार करने की मांग रखी थी। लेकिन ICC ने इस मांग को खारिज कर दिया और सुरक्षा कारणों को लेकर डिटेल्ड एक्सप्लेनेशन भी मांगा। यहीं से विवाद ने और तूल पकड़ लिया।

अब भारतीय कंपनी ने खींचा हाथ

इस पूरे विवाद के बीच भारतीय स्पोर्ट्स इक्विपमेंट कंपनी Sanspareils Greenlands (SG) ने बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, SG ने बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के साथ स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का निर्णय लिया है।

इस लिस्ट में टीम के कप्तान लिटन दास जैसे बड़े नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं। हालांकि कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन खिलाड़ियों को आंतरिक रूप से जानकारी दे दी गई है

करोड़ों की डील पर पानी फिरा

SG लंबे समय से बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को बैट और अन्य क्रिकेट गियर स्पॉन्सर कर रही थी। सभी खिलाड़ियों को मिलाकर यह डील करोड़ों रुपये की बताई जाती है।

अब नए स्पॉन्सर ढूंढना आसान नहीं। टी20 वर्ल्ड कप से सिर्फ एक महीना पहले। ब्रांड रिस्क लेने से बच रहे हैं यानी टाइमिंग सबसे खराब

विवादों की लंबी चेन

यह पहला झटका नहीं है मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाया गया। इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने IPL को बैन कर दिया। भारत में टी20 WC खेलने से इनकार। भारतीय एंकर रिद्धिमा पाठक ने BPL में काम करने से मना किया। और अब SG ने स्पॉन्सरशिप खत्म की। क्रिकेट नहीं, पूरी डोमिनो चेन गिरती दिख रही है।

क्रिकेट ग्लोबल गेम है, लेकिन इकोनॉमिक्स लोकल फैसलों से चलती है। भारत से भिड़ंत सिर्फ पिच पर नहीं होती— ब्रांड, पैसा और मौके भी साथ चलते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश टीम अब सिर्फ विरोध नहीं, नुकसान भी गिन रही है।

UP Voter List Update: BJP का हर बूथ पर 200 नए वोटर जोड़ने का टारगेट

Related posts

Leave a Comment